PhonePe, Paytm, Google Pay से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
Introduction –
Electricity Bill Pay – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि PhonePe, Paytm, Google Pay से बिजली बिल जमा कैसे करें।
क्या आपके पास बिजली कनेक्शन है और आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं तो कैसे।
अगर आप Android Phone यूज करते हैं और आप अपने फोन में PhonePe , Google Pay और Paytm App चलाते हैं तो आप आसानी से अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं।
बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करना बहुत ही आसान है।
बस आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए मैंने आपको सारा जानकारी दे दिया है।
जैसे हम अपने आसपास सुना करते हैं कि लोग कहते हैं अपना बिजली का बिल ऑनलाइन जमा कर दो।
या फिर अपना बिजली का बिल अपने PhonePe से दे दो।
अपना बिजली का बिल Google Pay से जमा कर दो।
अपना बिजली का बिल Paytm से जमा कर दो।
यह कुछ हमें सुनने को मिलता है हमारे आसपास से लेकिन हमें नहीं पता है कि ऑनलाइन जमा कैसे करें।
चलो जान लेते हैं कि बिजली का बिल ऑनलाइन जमा कैसे किया जाता है।
Online Electricity Bill Pay
दोस्तों ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल पे करने के लिए अब तो बहुत सारे विकल्प आ चुके हैं।
जिनका आप यूज़ करके बड़ी ही आसानी से अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से।
जिनमें हम आपको कुछ Popular App के बारे में बताएंगे जिस App को 100 मिलियन से ज्यादा लोग यूज़ करते हैं अपने फोन पर।
- PhonePe
- Paytm
- Google Pay
- Amazon Pay
यह कुछ Apps हैं जिनका आप यूज़ करके अपना बिजली बिल आसानी से जमा कर सकते हैं।
How to Pay Electricity bill from PhonePe
दोस्तों जान लेते हैं कि PhonePe App से बिजली का बिल जमा कैसे करें।
सबसे पहले हम आपको एक जानकारी देते हैं।
कि मैंने अपने इसी वेबसाइट पर PhonePe से बिजली का बिल जमा कैसे करें इस पर मैंने पोस्ट लिखा हुआ है।
आप उस पोस्ट को पढ़ लीजिए और आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Click – PhonePe-से-बिजली-बिल-जमा-कैसे-करे ?
पोस्ट को पढ़ने के लिए ऊपर लिंक पर क्लिक करें।
How to pay electricity bill from Paytm
अगर आप अपनी फोन में Paytm App चलाते हैं तो पेटीएम ऐप से बिजली का बिल जमा कैसे करें।
पेटीएम से बिजली का बिल जमा कैसे करें इस पर मैंने पहले से ही पोस्ट लिखा हुआ है उस पोस्ट का लिंक आपको दिखाई दे रहा होगा।
इस लिंक पर क्लिक करके आप यह पोस्ट पूरा ध्यान से पढ़ लीजिए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Click – Paytm से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
क्योंकि दोबारा से पोस्ट लिखने का कोई फायदा नहीं है।
How to pay electricity bill from Google Pay
दोस्तों अगर आप अपनी फोन में Goggle Pay का इस्तेमाल करते हैं तो आप Gogle Pay से बिजली का बिल कैसे जमा करें।
Google pay से बिजली का बिल जमा करना बहुत ही आसान है क्योंकि इस पर मैंने पहले से ही पोस्ट लिखा हुआ है।
जो आपको नीचे लिंक दिखाई दे रहा होगा।
Click – Google Pay से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
आप इस लिंक पर क्लिक करके यह पोस्ट पूरा ध्यान से पढ़ लीजिए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
How to pay electricity bill from Amazon pay
दोस्तों अब जान लेते हैं कि अगर आप अपने फोन में Amazon App यूज करते हैं तो फिर आप amazon.pay से बिजली बिल जमा कैसे करें।
Amazon App से Amazon Pay ऑप्शन को यूज करना बहुत ही आसान है जिसका यूज़ करके बिजली का बिल जमा किया जाता है।
वैसे इस पर भी मैंने पहले से ही एक पोस्ट लिखा हुआ है आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लीजिए।
Click here – Amazon से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
बिजली का बिल जमा कैसे करें amazon.pay से इस पोस्ट पर क्लिक करें और पूरा पोस्ट पढ़ लीजिए।
Online बिजली बिल जमा करने का फायदा
दोस्तों अगर आपके मन में यह प्रश्न आ रहा है कि ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने के फायदे क्या हैं।
हम ऑनलाइन बिजली बिल जमा क्यों करें।
तो फिर आपके मन में यह प्रश्न सही आ रहे हैं क्योंकि ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने का कोई तो फायदा होगा।
हां ऑनलाइन बिजली का बिल जमा करने से आप जिस App का यूज करते हैं उस App से आपको Cashback and Reword मिलता है।
जैसे कि आप का बिजली बिल ₹500 है तो उसमें से आपको 5 % या 10 % का कैशबैक एंड रीवार्ड मिल जाता है।
बिजली बिल Online देने पर जमा कब होता
जी हां दोस्तों आपके मन में बिल्कुल सही प्रश्न आया है कि ऑनलाइन बिजली बिल जब हम जमा करते हैं तो इसमें कितना समय लगता है।
दोस्तों अगर आप किसी भी App का यूज करके अपने मोबाइल से बिजली का बिल जमा करते हैं।
तो इसे सफलतापूर्वक जमा होने में 3 से 5 दिन का समय लगता है।
उसके बाद आपका जो भी बिजली बिल होगा वह आपको ₹0 दिखाई देगा।
वीडियो देखें
दोस्तों आप वीडियो देखना चाहते हैं कि PhonePe ,Paytm, Google Pay से बिजली का बिल जमा कैसे किया जाता है।
तो फिर आपको ऊपर वीडियो देखें बटन पर क्लिक करें इस वीडियो को मैंने YouTube पर अपलोड कर दिया है।
इसे भी पढ़े –
- Google Pay से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- Paytm से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- PhonePe से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- Amazon Pay Later का पैसे Pay कैसे करें ?
- Amazon से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- फोन में Voice Screen Lock कैसे लगाए ?
- WhatsApp Profile फोटो कौन कौन देखता है ?
- Phone में Time स्क्रीन Lock पासवर्ड कैसे लगाए ?
- अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं ?
- Airtel Thanks App से Hotstar का रिचार्ज कैसे करें ?
निष्कर्ष –
मैं उम्मीद करता हूं कि आज आपने इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लिया हो गा तो आज आप ही गए होंगे कि PhonePe, Paytm, Google Pay से बिजली बिल जमा कैसे करें।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया से होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।