Android phone

Samsung फोन Reset कैसे करें ?/Format करना सीखें

Introduction – 

Factory Data Reset Samsung – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Samsung फोन Reset कैसे करें या Format करना सीखें।

क्या आपके भी पास है Samsung का कोई भी एंड्रॉयड फोन और उसे आप पर Reset करना चाहते हैं और आपको नहीं पता है कि कैसे रिसेट करें।

क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं अगर हम अपने फोन को 2 से 4 साल लगातार यूज करते हैं तो हमारा फोन बहुत धीमा चलने लगता है।

जब हमारा फोन Hang करने लगता है तब हमारे मन में यह प्रश्न आता है कि अपने फोन को हम एक बार Factory Data Reset कर दें।

अगर आप सीखना चाहते हैं कि सैमसंग के किसी भी फोन को फुल रिसेट कैसे किया जाता है तो आज आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं आप बस ध्यान से पढ़ते रहिए।

फ़ोन को Factory Data Reset क्यों करते हैं। 

सबसे पहले दोस्तों जान लेते हैं कि फोन को फुल रिसेट क्यों करते हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं अपने फोन को फुल रिसेट करने का मात्र एक यही प्रॉब्लम होता है।

कि हमारा फोन बहुत ज्यादा Slow चलने लगता है और हमारे फोन में कुछ Option यह App काम नहीं करते हैं।

अगर आपका भी फोन बहुत ज्यादा धीमा चलता है तो आप जरूर अपने फोन को एक बार Factory Data Reset करें या करना चाहिए।

Dream11 से पैसे कैसे कमाए – करोड़ों रुपए

Samsung Factory Data Reset Process 

दोस्तों अब जान लेते हैं कि सैमसंग के किसी भी Android Phone को फुल रिसेट कैसे किया जाता है।

किसी भी फोन को फुल रिसेट करने का बहुत ही आसान तरीका है फिर किसी भी कंपनी का फोन हो।

1. सबसे पहले अपने फोन में Setting को ओपन करें।

2. अब यहां पर Search करना है Reset

3. आपके सामने Factory Data Reset सेटिंग आ जाएगा।

4. अगर नहीं आता है तो आपको General Management सेटिंग पर क्लिक करें।

5. आपको सबसे नीचे Reset सेटिंग मिलेगा उस पर क्लिक करें।

6. Reset सेटिंग पर क्लिक करते ही यहां पर आपको 3 Option मिलेंगे।

7. Reset All Settings और Reset Network सेटिंग और Reset Factory Data सेटिंग।

8. यहां पर आप को Reset Factory Data पर क्लिक करना है।

9. फिर आपसे आपका Screen Lock पूछा जाएगा अपना Lock डाल दें।

10. फिर आपको Confirm कर देना है और आपका फोन फुल रिसेट हो जाएगा।

   वीडियो देखें

इस तरह से आपका Factory Data Reset हो जाएगा कोई भी आपको परेशानी नहीं मिलेगी।

>  Android फोन में Ram कैसे बढ़ाएं 

Factory Data Reset करने पर क्या क्या delete होता 

अगर आपके मन में एक प्रश्न आ रहा है कि फोन को फुल रिसेट करने से हमारा कौन कौन सा डाटा डिलीट होता है।

All data will be erased from your phone including your.

1. Google Account 

2. System and app data

3. Settings

4 Download Apps

5. Music

6. Pictures 

7. All others user data 

8. Service provider apps and content

9. The decryption key for files on the SD card

( You will not be able to use encrypted files on the SD card ofter you reset your device to factory defaults. ) 

Samsung फोन reset कैसे करें

Note – याद रखना किसी किसी फोन में आपका Google account पूछा जाता है।

अपने Google Account का आपको पासवर्ड याद कर लेना है या किसी Note Pad में उसे Not कर लेना है।

फोन को रिसेट करने के बाद चालू कैसे करें 

दोस्तों अब आप यह जान गए होंगे कि किसी भी Android Phone को Factory Data Reset कैसे करते हैं और आपका कौन कौन सा डाटा डिलीट होता है।

अब आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा कि फोन को रिसेट करने के बाद इसे चालू कैसे करेंगे।

जब आप अपना फोन Reset कर देते हैं तो आपका फोन जो होता है वह बिल्कुल नया फोन बन जाता है।

यानी कि जैसे आप एक किसी भी Shop से एक नया फोन लेते हैं और आप चालू करते हैं उसी तरह से आप अपना फोन चालू कर लेंगे।

Factory Data Reset करने के बाद आपका फोन Open हो जाएगा Automatic

बस आपको यहां अपना Language Select करना है और आपको फोन की सारी Turm and conditions को Except करना है।

फिर आपको जो Option मिले उसे आप Skip कर दे, अब आप अपना पुराना गूगल अकाउंट यहां पर लॉग इन कर सकते हैं या नया बना सकते हैं।

और आपका फोन पूरी तरीके से चलना Start हो जाएगा।

इसे भी पढ़े – 

निष्कर्ष – 

दोस्तों उम्मीद है कि आज आपने इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लिया होगा तो आप जान गए होंगे कि Samsung फोन Reset कैसे करें

मैं आशा करूंगा यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा और इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करेंगे।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

( Samsung फोन Reset कैसे करें / Format करना सीखें )

धन्यवाद। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button