How to

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें ( UPPCL )

Introduction  – 

UP Electricity Bill Check –  दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें।

दोस्तों क्या आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आप अपने मोबाइल से घर बैठे अपना बिजली बिल देखना चाहते हैं।

लेकिन आपको नहीं पता है कि मोबाइल से घर बैठे Electricity Bill कैसे चेक किया जाता है तो फिर इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए।

क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बिताया हुआ है क्योंकि कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि बिजली का बिल निकालने वाला व्यक्ति हमारे घर पर नहीं आता है।

जिसके चलते हमें हमारा बिजली बिल पता नहीं चलता है तब हम यह सोचते हैं कि हम बिजली बिल अपना कैसे चेक करे

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें, बिजली बिल चेक कैसे करें मोबाइल से घर बैठे उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें

तो चलो जान लेते हैं इसके लिए आपको इस पोस्ट को अच्छे से ध्यान से पढ़ना होगा आगे।

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने का तरीका 

सबसे पहले हम बात करेंगे कि उत्तर प्रदेश बिजली का Bill Check करने का कौन सा तरीका है।

दोस्तों उत्तर प्रदेश बिजली का बिल चेक करने का बहुत ही आसान दो तरीके हैं जिनका आप यूज़ करके किसी भी उपभोक्ता का बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

1. Official Website से

2. PhonePe, Paytm, Google, Amazon Pay, Mobikwik….. से

तो यह दो आसान तरीके हैं जिनका आप यूज़ करके बिजली का बिल चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें

दोस्तों अब हम आप को सबसे पहला आसान तरीका बताएंगे जहां से आप उत्तर प्रदेश के किसी भी उपभोक्ता का बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

  Uttar Pradesh Official Website

किसके लिए हम नीचे कुछ Steps बताएंगे जिन्हें आप को Follow करना होगा।

1. सबसे पहले उत्तर प्रदेश की uppcl.mpower.in पर जाना होगा।

2. जिसका नाम है UPCCL , अब आप इसे ओपन करें।

3. अब आपको यहां एक नया पेज दिखाई देगा।

4. इसमें आपको दो विकल्प दिखाई देंगे।

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें

5. पहला विकल्प Account Number और दूसरा Image Verification का होगा।

अब आपको यहां अपना Account Number डालना है और आपको फोटो में जो Code दिखाई दे रहा है वह यहां डालें।

फिर आप इस Submit button पर क्लिक करें फिर आपका पूरी जानकारी निकल के आ जाएगी जिसमें आपको आपका Bill भी दिखाई देगा।

Uttar Pradesh Official Website 

तू इस तरह से आप उत्तर प्रदेश की Official Website UPPCL से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखे 

दोस्तों अब बात करेंगे कि अगर आप PhonePe , Google Pay, Paytm, Amazon Pay, Mobikwike का यूज करते हैं।

तो फिर आप इन App से भी अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

इसके लिए मैंने आपको नीचे कुछ Steps बताए हैं जिन्हें आप को Follow करना होगा।

1. सबसे पहले जो Apps आप यूज़ करते हैं उसे ओपन करें।

जैसे – PhonePe

2. अब उस Apps का होमपेज दिखाई देगा।

3. यहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Recharge &Pay Bills का।

Uttar Pradesh bijali bil check kaise karen

4. इसमें आपको एक Electricity विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

5. अब यहां पर सारी कंपनियां दिखाई देंगी जहां जहां पर बिल जमा होता है।

6. आपको यहां उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड विकल्प देखना होगा और उस पर क्लिक करें।

7. अब यहां पर आपको Consumer Number या Account No डालना होगा।

बिजली बिल जमा कैसे करें

8. उसके बाद नीचे Conform button पर क्लिक करें।

अब आपका जो भी Bill होगा वह आपको यहां दिखाई दे जाएगा।

तो इस तरह से आप PhonePe का यूज करके अपना उत्तर प्रदेश के किसी भी उपभोक्ता का बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

अगर आप कोई दूसरा App चलाते हैं तो उसमें भी आपको यही करना होगा।

बिजली का बिल जमा कैसे करें मोबाइल से

दोस्तों अगर आप Electricity Bill अपने मोबाइल से जमा करना चाहते हैं तो आप आसानी से जमा कर सकते हैं।

क्योंकि मोबाइल से बिजली बिल जमा करना बहुत ही आसान है इसलिए मैंने इस पर पहले से पोस्ट लिखा हुआ है।

Link – PhonePe से बिजली बिल जमा कैसे करें ?

तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लीजिए और आपको पता चल जाएगा।

वीडियो देखें 

दोस्तों आपको इस पोस्ट को पढ़ते समय कोई भी परेशानी हुई हो तो,

आप यह वीडियो देख लीजिए इसे मैंने यूट्यूब पर अपलोड कर दिया है।

इसे भी पढ़े – 

निष्कर्ष – 

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आज आप से गए होंगे कि उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें.

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें.

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए.

धन्यवाद।

Follow MeYouTube, Telegram, Instagram, Twitter, Pinterest, Facebook, .. it’s 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button