Android phone

मोबाइल में Storage खाली कैसे करें ?

Introduction – 

फोन Storage Empty – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि मोबाइल में Storage खाली कैसे करें।

क्या आप भी एक Android Phone यूज करते हैं और आप अपने मोबाइल फोन का Storage खाली करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है।

तो फिर आज इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे।

जिन्हें आप अपने फोन में Apply करके अपने फोन का Storage बढ़ा सकते हैं।

आपके फोन का Storage खाली हो जाएगा बस आप इन Steps को Follow करना अपने फोन में।

क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं जब हम नया मोबाइल लेते हैं तब हमारा मोबाइल फोन बहुत ही Fast चलता है।

लेकिन जैसे-जैसे हमारा मोबाइल पुराना होता जाता है वैसे ही हमारा मोबाइल फोन बहुत ही धीमा चलता है और Hang करने लगता है।

तब हमारे मन में यह प्रश्न आता है कि हम अपने फोन का स्टोरेज खाली कैसे करें या फिर कैसे स्टोरेज बढ़ाएं।

तो चलिए शुरू करते हैं और सीख लेते हैं कि Storage खाली करने और बढ़ाने के कौन-कौन से तरीके हैं।

मोबाइल में स्टोरेज खाली होगा या नहीं 

सबसे पहले आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा कि फोन का Storage खाली होता है या नहीं।

तो फिर दोस्तों इसका सही जवाब है अगर आप अपने फोन में कुछ Steps Follow करेंगे तो आपके फोन का Storage खाली हो जाएगा।

मोबाइल का स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है या नहीं

अगर अगर आपके मन में यह प्रश्न आ रहा है कि मोबाइल का Storage बढ़ाया जा सकता है या नहीं।

तो फिर आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं क्योंकि इस पोस्ट में आपको पता चल जाएगा।

मोबाइल में Storage बढ़ाने का बहुत ही आसान तरीका है और बढ़ाया जा सकता है।

मोबाइल में Storage खाली करने का तरीका 

किसी भी मोबाइल में Storage को खाली करने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से हम आपको कुछ Popular तरीके बताएंगे।

  1. App Data clear Cache करते रहिए। 
  2. फोन में मेमोरी कार्ड डालें। 
  3. Browser का ज्यादा यूज करें 
  4. फालतू Apps / फाइल फोटो ना रखे। 

यह कुछ विकल्प हैं जिनका यूज करके आप अपने फोन का Storage खाली कर सकते हैं।

Apps Data clear Cache कैसे करें ? 

सबसे पहला विकल्प है कि अपने फोन में आप बहुत सारे App’s यूज़ करते हैं।

तो आप अपने फोन के Apps का Clear Cache Data करते रहिए।

क्योंकि आप नहीं जानते हैं जब आप अपने फोन में YouTube को या फिर Browser पर Apps को चलाते हैं।

तब आपके फोन में बहुत तेजी से cache files बनती रहती हैं जो आपके फोन के Storage को लेती रहती हैं।

इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपने फोन में जो सबसे ज्यादा App’s यूज करते हैं उसका Clear Cache करते रहिए।

मोबाइल का Storage खाली कैसे करते हैं सीखलो

यहां से भी आपका बहुत सारा Storage खाली हो जाता है।

App Data Clear Cache – 

1. सबसे पहले अपने उस App पर Lounge Press करें जिसका आप Clear Cache करना चाहते हैं।

2. अब आपको यहां एक App Info ( i ) बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

3. फिर आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे यहां पर एक Storage विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

4. अब आपको यहां दो विकल्प मिलेंगे Clear Cache और Clear Data

5. आपको Clear Cache पर क्लिक करके इसे Delete कर देना है।

आप इसी तरह अपने उन सारे Apps का Data Clear Cache कर दें जिसे आप ज्यादा यूज करते हैं।

Memory Card डालकर रखें 

दोस्तों मोबाइल का Storage खाली करने के लिए आपको अपने फोन में मेमोरी कार्ड हमेशा डाल के रखना चाहिए।

अगर आप अपने फोन में मेमोरी कार्ड डाल कर रखते हैं तो आप अपने Browser से कुछ भी डाउनलोड करेंगे.

तो वह आपके मेमोरी कार्ड में डाउनलोड होगा।

  • अपने फोन के Browser में जाएं और सेटिंग ओपन करें फिर आपको Download Location सेटिंग पर क्लिक करके अपना SD Card Select कर दें।

अपने फोन के स्टोरेज से अपना Data Copy करके मेमोरी कार्ड में भी रख सकते हैं।

इसलिए मेमोरी कार्ड को डालकर रखने में अपने फोन का Storage खाली करके रख सकते हैं।

मोबाइल स्टोरेज को खाली करने के लिए Browser यूज करें 

दोस्तों अपने फोन का स्टोरेज खाली करने के लिए आप अपने फोन में Browser का ज्यादा इस्तेमाल करें।

अगर आप ब्राउज़र का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो आपके फोन का Storage खाली रहेगा।

Browser को इस्तेमाल करते समय आप बहुत सारी Apps को यहीं पर यूज कर सकते हैं।

जैसे –

  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • Amazon
  • Hotstar

यह कुछ विकल्प हैं और भी बहुत सारे App’s हैं जिन्हें आप अपने फोन में बिना Download किए यूज कर सकते हैं।

मोबाइल का Storage खाली कैसे करते हैं सीखलो
बिना कुछ delete किए

जब आपके फोन में इन App’s को Download नहीं करना पड़ेगा तो आपके फोन का स्टोरेज खाली हो रहेगा।

इसलिए अपने फोन में Browser का इस्तेमाल ज्यादा करें।

फालतू के Apps /Files फोटो ना रखे 

मोबाइल के स्टोरेज को खाली रखने में आपको अपने फोन में फालतू के Apps और Files , Photo नहीं रखना चाहिए।

कभी-कभी हमारे फोन में कुछ ऐसे Apps होते हैं जिनका हम महीनों तक यूज नहीं करते हैं।

तो हमें इस App’s को Delete कर देना चाहिए अपने फोन से।

इसी तरह हमारे फोन में बहुत सारे Photo , Video, File, APK File भी होती हैं उन्हें भी आप डिलीट कर दें जो आपके काम की ना हो।

अगर आपके फोन में आपकी Photo , Video काम के हैं और उन्हें Delete नहीं करना चाहते हैं।

तो फिर अपनी Photo और Video का Google Photos App के अंदर Backup ले लें।

मोबाइल में Storage कैसे बढ़ाए 

दोस्तों आप जान लेते हैं कि मोबाइल में स्टोरेज को कैसे बढ़ाएं।

मोबाइल में स्टोरेज बढ़ाने के अब बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हो चुके हैं।

जैसे –

यह कुछ विकल्प है जो मैंने आपके सामने रखे हैं और भी बहुत सारे विकल्प हैं जिनका आप यूज कर सकते हैं

Google Photos – 

मैंने आपके सामने विकल्प रखा है Google Photos App का।

Google Photos एक गूगल का App है यह App आपकी फोटो और वीडियो को सुरक्षित रखता है।

Google Photos के अंदर आपको 15GB स्टोरेज बिल्कुल फ्री मिल जाता है।

यहां पर आप अपनी फोटो और वीडियो का बैकअप लेकर रख सकते हैं।

Google Drive –

मैंने आपके सामने एक और विकल्प रखा है Google Drive का Google drive भी एक गूगल का ही एप्लीकेशन है।

जिसके अंदर आप अपने फोटो वीडियो और Documents का बैकअप लेकर रख सकते हैं।

गूगल ड्राइव के अंदर आपको 5GB स्टोरेज बिल्कुल फ्री मिलता है जिसका आप आसानी से यूज कर सकते हैं।

मोबाइल का Storage खाली कैसे करते हैं सीखलो
बिना कुछ delete किए

यह एक बहुत ही Popular एप्लीकेशन है और इसे लगभग बहुत सारे लोग यूज़ करते हैं अपने Data का बैकअप लेने के लिए।

One Drive – 

मैंने आपके सामने एक और विकल्प रखा है One drive का One drive ऐसा एप्लीकेशन है।

जिसमें आप अपनी फोटो वीडियो और Documents का बैकअप ले सकते हैं।

One drive Microsoft के द्वारा बनाया गया है इसमें आपको 5GB तक Storage Free मिलता है जिसे आप आसानी से यूज कर सकते हैं।

Cloud App – 

दोस्तों मैंने एक विकल्प बताया था कि अपने फोन की स्टोरेज बढ़ाने के लिए Cloud App का यूज कर सकते हैं।

क्लाउड एप का यूज करने से आपको किसी किसी App में 10GB स्टोरेज Free मिलता है

किसी किसी App में आपको 100 और 1000 GB तक बिल्कुल फ्री स्टोरेज मिलता है।

जैसे –

1. Cloud Storage: Easy Backup – आपको इस क्लाउड एप में 100 जीबी स्टोरेज फ्री मिलता है बैकअप करने के लिए।

2. Degoo App = 20 GB Cloud Storage Free

3. Mega App = 10 GB Cloud Storage Free

यह मैंने कुछ विकल्प दिए हैं और भी बहुत सारी एप्लीकेशन है जिनमें आपको Free Storage मिलता है।

इस तरह से आप अपने फोन में Storage को खाली कर सकते हैं।

वीडियो देखें – 

दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो तो आप हमारी यह वीडियो देख लीजिए।

  वीडियो देखें

ऊपर Link पर क्लिक करके वीडियो देखें इसे मैंने YouTube पर अपलोड कर दिया है।

मोबाइल का Storage खाली कैसे करते हैं सीखलो
बिना कुछ delete किए

इसे भी पढ़े – 

निष्कर्ष – 

दोस्तों आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि मोबाइल में Storage खाली कैसे करें

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button