How to

WhatsApp में लिखने का स्टाइल कैसे बदले ?

WhatsApp में लिखने का स्टाइल कैसे बदले – 

Introduction:- दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर सीखने को मिलेगा कि WhatsApp में लिखने का स्टाइल कैसे बदले या कैसे चेंज करें।

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा WhatsApp एक ऐसा popular application है जिसे हर कोई इस्तेमाल करता है अगर वह Android फोन use करता है।

WhatsApp में लिखने का स्टाइल कैसे बदले ?

 

ऐसे में आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते होंगे WhatsApp पर अपने दोस्तों के साथ chatting करते होंगे अपने girl friend के साथ बातें करते होंगे। 

अगर आप अपने दोस्तों से बातें करते हैं तो WhatsApp में लिखने का style अगर आप बदलना चाहते हैं तो कैसे आप बदल सकते हैं तो चलो जान लेते हैं।

🤔 – नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए – पूरी जानकारी

WhatsApp में लिखने का स्टाइल बदलने का तरीका – 

तो अब बात करेंगे कि WhatsApp में लिखने का style बदलने का क्या तरीका है।

दोस्तों WhatsApp में लिखने का style बदलने का आसान तरीका है जो आपको आगे बताया गया है।

  1. WhatsApp में लिखने का स्टाइल चिन्ह यूज करके बदल सकते हैं
  2. Play Store से App download करके

तो अब आपको पता चल गया होगा कि WhatsApp में लिखने का style बदलने का दो आसान तरीका कौन सा है।

इसे भी पढ़े –

  1. GB WhatsApp Update कैसे करें – Latest Version
  2. Fm WhatsApp Update कैसे करें – Letest Version 
  3. Yo WhatsApp Update कैसे करें , Latest Version

WhatsApp में लिखने का स्टाइल चिन्ह यूज करके कैसे बदले  –

दोस्तों अब बात करेंगे पहले आसान तरीके की कि WhatsApp में लिखने का style चिन्ह लगाकर कैसे change करें या बदले।

दोस्तों जब आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और अपने दोस्तों के साथ chatting करते हैं तो आप chatting करते समय कुछ ऐसे चिन्ह use कर सकते हैं जिनकी वजह से आपका लिखने का style बदल जाता है।

कौन से चिन्ह है –

  • सबसे पहला चिन्हं यह (*आपने शब्द*) है।

अगर आप WhatsApp पर typing करते समय सबसे पहले आप star (*) लगाएंगे फिर आप बिना स्पेस दिए अपने शब्द लिखेंगे और फिर आपको अंत में star (*) लगाना है तो आपका जो लिखा हुआ है Style में चेंज हो जाएगा।

Example – [ *good*  , *good morning* , *please help me*  ]

  • अब आपका दूसरा चिह्न यह (~अपने शब्द~) है

आपका यह भी चिन्ह पहले वाले चिन्ह के तरीके जैसा काम करेगा यानी कि आपको सबसे पहले यह चिन्ह (~) लगाना है फिर अपने शब्द लिखना है और बाद में फिर चिन्ह (~) लगाना है और आपका लिखा हुआ stylish में चेंज हो जाएगा।

Example – [ ~good~  , ~good~morning~ , ~Please~help~me~  ]

जैसा इमेज में दिखाया गया है –

WhatsApp typing style

तो कुछ इस तरीके से WhatsApp में लिखने का style आप बदल सकते हैं typing करते समय चिन्ह का use करके।

Play Store से App download करके लिखने का स्टाइल कैसे बदले –

दोस्तों अब बात करेंगे कि App का download करके आप लिखने का style कैसे बदल सकते हैं इसके लिए आपको कुछ step follow करना है।

  1. Play से download करने का तरीका –
  2. Direct link से Download करके –

आप App को दो आसान तरीके से download कर सकते हैं।

Play Store से app download कैसे करें –

सबसे पहले बात करेंगे कि play store से App Download कैसे करें।

  • सबसे पहले अपने फोन में play store को open करें।
  • Open करने के बाद यहां पर आपको search करना है app का नाम।
  • App का नाम है Fonts Keyboard
  • जैसे ही App नाम search करेंगे फिर आपके सामने app आ जाएगा।
  • App को open कर लेना है।
  • फिर आप को install कर लेना है।
Fonts keyboard App Download

 

तो इस तरह play store से app download कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े –

  1. App hide kaise kare mobile mein / app कैसे छुपाएं
  2. WhatsApp delete message recovery / डिलीट मैसेज वापस 
  3. पुरानी से पुरानी delete फोटो वापस लाए

Direct link से download कैसे करें-

दोस्तों बात करेंगे कि direct link से app को download कैसे करें।

  • Direct link से app को download करना बहुत आसान है
  • Link से download करने के लिए इस पोस्ट को पढ़ते हुए आपको नीचे आना है
  • फिर आपको एक Download App button मिलेगा
  • आपको download app button पर क्लिक करना है
  • और फिर आपका app download हो जाएगा।

तो ऐसे direct link से app को download कर सकते हैं।

App को चालू कैसे करें –

दोस्तों अब आपका app download हो गया होगा तो इसे आप को चालू करना है चालू करने का कुछ step आपको follow करना है।

  • सबसे पहले app को open करें।
  • जैसे आप app को open करेंगे।
  • अब आपके सामने Get Started का button मिलेगा।
  • आपको Get Started पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने अपनी DOB डालने का page आ जाएगा।
  • आपको अपना जन्मतिथि यहां पर डाल देना है।
  • उसके बाद नीचे get started button पर क्लिक करना है जैसा इमेज में दिखाया गया है –
WhatsApp में लिखने का स्टाइल कैसे बदले

 

  • उसके बाद आपके सामने Setup Keyboard का Page आ जाएगा।
  • अब आपको Enable Fonts Keyboard button पर क्लिक करना है।
  • अब आपको इस keyboard को default बना देना है यानी की permission दे देना है।
  • उसके बाद दूसरा option मिलेगा Swich to fonts. 
  • इस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल के सारे Keyboard आ जाएंगे।
  • आपको यहां Fonts Keyboard select करना है।
WhatsApp typing style text

 

  • Select करने के बाद app आपका पूरी तरीके से चालू हो।

अब आपका App चालू हो चुका है अब आप Instagram, Facebook, WhatsApp कहीं पर भी chatting कर सकते हैं और chatting करते समय यहां पर आपको बहुत सारे style मिल जाएंगे।

https://youtu.be/vormvfuXzyQ

जिस style में chatting करना चाहते हैं उस style में कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े –

  1. Mobile me ringtone kaise lagaye / रिंगटोन कैसे लगाए फोन में
  2. App hide kaise kare mobile mein / app कैसे छुपाएं
  3. Incoming call par lock kaise lagaye?
निष्कर्ष:- 

दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि WhatsApp में लिखने का स्टाइल कैसे बदले या कैसे आप बदल सकते हैं तो मैं आशा करूंगा कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ Share करें और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद। 

Related Articles

Back to top button