How to

Incoming call par lock kaise lagaye?

Incoming call par lock kaise lagaye ?

Introduction :- नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा की Incoming call par lock kaise lagaye।

दोस्तों क्या आप भी सोच रहे हैं कि हम अपने Incoming Call पर lock लगा दें कि हमारे फोन में किसी का भी call आए तो वह call कोई दूसरा उसे उठा ना सके.

जैसे कि कभी ना कभी आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आपके ऐसे friends या आपके girl friend का call आया होगा और आपकी call कोई दूसरा उठा लिया होगा तो ऐसे में आपकी सारी पोल खुल जाती है। 

Incoming call par lock kaise lagaye ?

 

ऐसे में बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम अपनी call को और भी ज्यादा secure कर सकें तो आज इस पोस्ट को थोड़ा ध्यान से पूरा पढ़ लीजिए आपको पता चल जाएगा कि incoming call par lock kaise lagaye या लगाया जाता है।

इसे भी पड़े –

  1. WhatsApp delete message recovery / डिलीट मैसेज वापस लाओ
  2. पुरानी से पुरानी delete फोटो को वापस लाए
  3. App hide kaise kare mobile mein / app कैसे छुपाएं

Incoming कॉल पर लॉक लगाने का तरीका – 

दोस्तों( incoming call par lock kaise lagaye) Incoming Call पर अगर lock लगाना चाहते हैं तो इसका सिर्फ 1 आसान तरीका है कि आपको Play Store से एक App Download करना होगा वैसे तो बहुत सारी Application play store पर मिल जाएंगे आपको सिर्फ एक App Download करना है।

Incoming कॉल लॉक App download कैसे करें – 

Incoming Call को lock करने के लिए कौन सा app download करना है तो चलो सीख लेते हैं।

ऐप को डाउनलोड करने का आसान तरीका है।

  1. Play Store से App download करे
  2. App को direct link से download करे 

अब आपको पता चल गया होगा कि App को download करने का कौन सा तरीका है। – Incoming call par lock kaise lagaye

  Download Now

1. Play Store से App Download कैसे करें –

  • इस App का नाम है Couchgram, Incoming call Lock 
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में play store open करें।
  • फिर आप App name search करें।
  • फिर आपके सामने यह app आ जाएगा।
  • अब आपको उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने download button आ जाएगा जैसा image में दर्शाया गया –
Incoming call par lock kaise lagaye

 

  • Download button पर क्लिक कर देना है।
  • फिर app download हो जाएगा।
  • Download होने के बाद app install होगा।
  • App install automatic हो जाएगा।
  • उसके बाद आपका app download हो जाएगा।

तो अब आपको पता चल गया होगा कि play store से app को download कैसे करेगें।

2. App Direct link से Download कैसे करें –

अब बात करेंगे की app को direct link से download कैसे करें।

  • इसके लिए आपको यह पोस्ट ध्यान से पढ़ते हुए आपको नीचे आना है।
  • जैसे आप नीचे आ जाएंगे आपको download button मिलेगा।
  • Download button पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपका app download हो जाएगा।
Incoming call par lock kaise lagaye?

 

इसे भी पड़े –

  1. App me lock kaise lagaye | App पर लॉक कैसे लगाते हैं
  2. Call Screen में फोटो कैसे लगाए -पूरी जानकारी 
  3. Android फोन को iPhone कैसे बनाएं 

App से Incoming call पर लॉक कैसे लगाएं –

दोस्तों आपको पता चल गया होगा कि App को Download कैसे करें।

अब बात करते हैं कि App का Set Up कैसे करें App से Lock कैसे लगाएं Incoming Call पर इसके लिए आपको कुछ Step follow करना होगा।

  • सबसे पहले आपको App को Open करना है।
  • App open करने के बाद आपके सामने एक New page आएगा।
  • यहां पर आपको Incoming Call lock का option मिलेगा।
  • इसे आपको enable कर देना है।
  • जैसे ही इसे आप enable करेंगे फिर आपको permission देना होगा।
  • उसके बाद आपको notification का permission देना होगा.
  • जैसी ही notification का permission दे देंगे फिर आपका app open हो जाएगा जैसा image में दर्शाया गया है –
Follow steps

 

  • अब आपके सामने lock बनाने का page आएगा।
  • आप जिस तरह का lock बनाना चाहते हैं वह lock आपको देखने को मिलेगा।
  • उस पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको अपना Lock set कर लेना है।
  • Lock set करते ही आपको सबसे नीचे Next का बटन मिलेगा।
  • Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको एक preview देखने को मिलेगा कि आप की Incoming Call कैसे आपको दिखाई देगी।
Incoming call par lock kaise lagaye

 

बस आपको App के अंदर इतना काम करना है और आपका App पूरी तरीके से चालू हो जाएगा आपके फोन में

अब किसी का भी Call आएगा तो आपको अपना वही lock डालना होगा जो आपने यहां पर Set किया है।

  Download App

तो इस तरीके से App का यूज करके Incoming Call को Lock किया जाता है या ( Incoming Call par lock kaise lagaye ) इस तरीके से लगा सकते हैं।

इसे भी पड़े –

  1. नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए – पूरी जानकारी
  2. App Lock In Samsung, Samsung फोन में App कैसे करें
  3. GB WhatsApp Download कैसे करें – latest version
निष्कर्ष:- 

दोस्तों आज आपको सीखने को मिला की incoming call पर Lock कैसे लगाया जाता है या incoming call par lock kaise lagaye अगर आपने पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको कोई भी problem नहीं होगी मैं आशा करूंगा कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ Share करें और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट- Badhiya Tech  पर आते रहिए।

धन्यवाद।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button