Amazon Pay UPI Activate कैसे करें / पूरी जानकारी
Introduction –
Amazon Pay UPI – Friends, today in this post you will get to learn how to activate UPI on Amazon.
दोस्तों क्या आप भी अपने फोन में Amazon App यूज करते हैं और Amazon Pay UPI इस्तेमाल करना चाहते हैं।
लेकिन आपको अभी नहीं पता है कि Amazon Pay UPI Activate कैसे करते हैं तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए
क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है Amazon Pay UPI Activate कैसे किया जाता है।
क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं अगर हम amazon.pay से अपना Money Transfer कर सकते हैं या Online Shopping कर सकते हैं तो सबसे पहले हमें Amazon Pay UPI चालू करना होगा।
जब आपका Amazon Pay UPI चालू हो जाएगा फिर आप Online के सारे काम आसानी से amazon.app से ही कर सकते हैं।
तो चलो जान लेते हैं कि Amazon Pay UPI Activate कैसे करें।
Amazon Pay UPI Activate कैसे करें
दोस्तों को सबसे हम आपको बता दें Amazon Pay UPI Activate करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी Documents होने चाहिए।
आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए उसमें आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए।
आपके पास बैंक अकाउंट का ATM Card होना चाहिए उसे ATM Card का Pin बना होना चाहिए।
तो यह कुछ डिटेल्स है जो आपके पास होनी चाहिए उसके बाद Amazon Pay UPI Activate कर सकते हैं।
Amazon Pay UPI Activate Process
दोस्तों अब जान लेते हैं कि Amazon Pay UPI Activate करने का क्या तरीका है।
तो आपको नीचे कुछ Steps मैंने बताए हैं जिन्हें आप Follow करके अपना UPI Activate कर सकते हैं।
1. सबसे पहले अपना Amazon App ओपन करें।
2. आपको यहां amazon.pay विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
3. अब आपको Amazon Pay UPI विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
4. फिर आपको यहां एक बटन Proceed मिलेगा उस पर क्लिक करें।
5. अब आपके सामने Choose Your Bank पेज आएगा यहां आपको अपना बैंक Select करना है।
6. अब आपका यहां मोबाइल नंबर Verify होगा उसके बाद Bank Account।
7. अब एक नया पेज आएगा जिसमें अपने ATM Card की डिटेल्स डालें और अपना UPI पिन सेट करें।
8. फिर आपको Procesed बटन पर क्लिक कर देना है।
9. अब अगर आप तो थोड़ा सा नीचे की तरफ आएंगे तो आपका Bank , UPI दिखाई दे जाएगा।
अब आप अपनी बैंक का बैलेंस यहां पर Check कर सकते हैं।
तो इस तरह आप Amazon Pay UPI चालू कर सकते हैं और Amazon Pay आप UPI का यूज करके आप Online Shopping कर सकते हैं।
Amazon Pay Wallet Activate कैसे करें
दोस्तों अगर आप अपनी Amazon Pay Balance को Activate करना चाहते हैं,
Link – Amazon Pay Balance Activate कैसे करें
तो फिर इस पर मैंने पहले से Post लिखा हुआ है ऊपर Link दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके इसे पढ़ सकते हैं।
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें
दोस्तों क्या आपके मन में एक प्रश्न आ रहा है कि Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें ,
Link – Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें
तो फिर हम आपको बता दें कि हम इस पर पहले से पोस्ट लिख चुके हैं तो ऊपर आपको Link दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।
वीडियो देखें
इसे भी पढ़ें –
- Amazon Pay Balance Activate कैसे करें
- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें
- Flipkart Axis Bank Credit Card Apply कैसे करें
- Digilocker New Account कैसे बनाएं
- Yono SBI New Registration कैसे करें
- Automatic Call Recording कैसे करें
- WhatsApp Status Photo में गाना कैसे लगाएं ?
- WhatsApp Profile फोटो कौन कौन देखता है ?
- आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाएं ?
- PhonePe, Paytm, Google Pay से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आज आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आप से गए होंगे कि Amazon Pay UPI Activate कैसे करें।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।
Follow Me – Telegram, Twitter, Instagram, YouTube, Pinterest, Facebook, LinkedIn,.. it’s