Automatic Call Recording कैसे करें/ किसी भी फोन में
Introdution –
Automatic Call Recording – Friends, in this post you will get to learn how to do automatic call recording in any phone ( Automatic Call Recording कैसे करें ).
दोस्तों क्या आप भी अपने फोन में Automatic Call Recording करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है।
तो फिर इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने इस पोस्ट में पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि किसी भी फोन में अपने आप Call Recording कैसे चालू करते हैं।
क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं कि जब हम कहीं पर भी कॉल करते हैं कॉल करते समय हमें कॉल रिकॉर्डिंग करना होता है तो Call Recording हम चालू करते हैं तब Call Record होती है।
लेकिन अगर आप अपने मोबाइल में Automatic कॉल रिकॉर्डिंग सेटिंग चालू कर देंगे तो फिर आप किसी से भी कॉल पर बातें करेंगे आपकी Call Recording Automatic हो जाएगी।
यह सेटिंग आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है अगर आप कॉल Record करना पसंद करते हैं।
तो चलो सीख लेते हैं कि कैसे कॉल Recording सेटिंग चालू करें ऑटोमेटिक वाली।
Automatice Call Recording कैसे करें
Automatic Call Recording करने के आसान तरीके हैं जो नीचे मैंने आपके साथ शेयर किए हैं।
1. Mobile सेटिंग से
2. App Download करके
यह दो आसान तरीके हैं जिनका आप यूज़ करके अपनी Call Record चालू कर सकते हैं Automatic।
दोस्तों अगर आपके फोन में यह सेटिंग नहीं मिलती है तो आप एक App Download करके यह सेटिंग चालू कर सकते हैं।
Auto Call Recording चालू कैसे करें
दोस्तों सबसे पहले Auto Call Recording चालू करने के लिए आपको अपने फोन में फोन Dialer App ओपन करना है।
1. अब आपका फोन Dialer App ओपन हो जाएगा यहां 3dot दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
2. अब आपको सेटिंग विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
3. फिर आपको Recording विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
4. अब आपके सामने एक नया पेज आएगा यहां दो विकल्प दिखाई देंगे।
5. Always record, और Selected Number।
6. अगर आप अपने फोन के सारे नंबर की Call Recording करना चाहते हैं तो पहला विकल्प चालू करें Always Record।
7. अगर आप किसी एक नंबर की Call Recording करना चाहते हैं तो Selected Numbers विकल्प पर क्लिक करें।
8. अब आप अपने Contact List से वह नंबर सेलेक्ट करें।
बस इतना काम करते ही अब आपके फोन में कॉल आने पर जब बात होगी तो आपकी Call Automatic Record होना स्टार्ट हो जाएगी।
Automatic Call Recording App
दोस्तों अगर आपके फोन में यह सेटिंग नहीं है तो आप यह App Download कर सकते हैं।
इस App का Download Link आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
1. अब आप इस App को ओपन करें।
2. ओपन करने पर आपको Start बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
3. फिर आपको Next बटन मिलेगा उस पर क्लिक करो।
4. अब आपको कुछ permission देना होगा तो परमिशन एलाऊ करें।
5. ध्यान रहे की परमिशन जरूर Allow करें तभी यह App काम करेगा।
6. अब इस App का Home Page दिखाई देगा।
दोस्तों अब यह App काम करना Start कर देगा जब भी आप किसी से कॉल करेंगे तो आपकी कॉल Automatic Record होना स्टार्ट हो जाएगी।
जो कॉल Record आपकी होंगी वह इस App के Home पेज पर दिखाई देंगे।
तो इस तरह आप अपने किसी भी मोबाइल में Automatic Call Recording चालू कर सकते हैं।
ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग बंद कैसे करें
दोस्तों अगर आप अपने फोन में Automatic Call Recording बंद करना चाहते हैं।
तो जो मैंने आपको सबसे पहले सेटिंग बताई है उसे बंद कर दें और अगर आपने ऐप डाउनलोड किया है तो App को Uninstall कर दें।
बस उसके बाद आपकी Automatic कॉल Recording नहीं होगी।
वीडियो देखें –
इसे भी पढ़े –
- WhatsApp Status Photo में गाना कैसे लगाएं ?
- Mobikwik Zip बैलेंस से बिजली बिल जमा कैसे करें?
- किसी भी गाड़ी की RC डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से ?
- गाड़ी की RC में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ?
- उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें ( UPPCL )
- बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें ?
- फोन का स्पीकर साफ करें पानी, धूल बाहर निकलें ?
- Paytm Se Loan EMI किस्त जमा कैसे करें ?
- Paytm से Redeem Code कैसे बनाएं ?
- Google Pay से बैंक अकाउंट Delete कैसे करें ?
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आज आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आज आप ही गए होंगे कि Automatic Call Recording कैसे करें।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहेंगे.
धन्यवाद।
Follow Me – Telegram, Twitter, Instagram, Pinterest, YouTube, Facebook, .. it’s.