Calculator App में फोटो वीडियो & Apps कैसे छुपाए ?
Introduction –
Calculator – Hide Photo, Video = दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Calculator App में फोटो वीडियो कैसे छुपाए।
क्या आप भी अपनी फोटो और वीडियो को Calculator App में छुपाना चाहते हैं और आपको नहीं पता है।
की Calculator में फोटो और वीडियो को कैसे छुपाया जाता है तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए आपको पता चल जाएगा।
क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि आप किसी भी फोन में फोटो वीडियो को Calculator App में Hide कैसे करेंगे।
हम सभी लोग जानते हैं कि हमारे फोटो वीडियो बहुत ही इंपॉर्टेंट होते हैं ऐसे में हमारे फोटो और वीडियो अगर कोई देख लेगा तो हमें बहुत परेशानी होती है।
क्योंकि हमारे पास कोई इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स है यह हमारे Girlfriend का फोटो है या कोई प्राइवेट वीडियो होता है।
अगर आपने फोटो और वीडियो या डाक्यूमेंट्स को अपने Calculator App में छुपा लेंगे तो कोई भी पता नहीं लगा सकता कि आपका फोटो और वीडियो कहां पर है।
तो चलो इस पोस्ट में जान लेते हैं कि Calculator App के अंदर फोटो वीडियो कैसे छुपाते हैं।
Download Calculator App Hide Photo Video
सबसे पहले अपने फोन में Calculator App डाउनलोड करें।
Calculator App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस App को Play Store पर 4.2 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
किस App Download Link आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके आप Install कर लें।
Hide Photo Video in Calculator
दोस्तों आप जान लेते हैं कि Calculator App में फोटो और वीडियो कैसे छुपाए इसके लिए आपको कुछ Steps Follow करना होगा।
1. सबसे पहले Calculator App Download & Install करके ओपन करें।
2. अब आपको जहां कुछ Permission मांगेगा उसे Allow करें।
3. फिर आपको Set Your Password विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
4. अब आप यहां 4 अंकों का पासवर्ड बना ले और बराबर (=) बटन पर क्लिक करें।
5. अब आपसे Security Question का Answer पूछा जाएगा अपना Answer डालें।
6. आप यहां पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे आपको Gallery विकल्प पर क्लिक करना है।
7. All Files विकल्प पर क्लिक करें अब आपको (+) Icon पर क्लिक करना है।
8. आपका गैलरी ओपन हो जाएगा जो भी Photo छुपाना चाहते हैं उसे Select करें।
9. एक विकल्प दिखाई देगा Hide File उस पर क्लिक करें।
अब आपका Photo यहां पर Hide हो चुका है। इसी तरह से आप अपना Video , Audio & Documents भी छुपा सकते हैं।
Note – अब आप जब भी अपना फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट देखना चाहे तब आप Calculator App ओपन करके अपना पासवर्ड डालें और (=) बटन पर क्लिक करें।
फिर आपका सब कुछ दिखाई देगा जो आपने यहां छुपाया होगा।
Calculator से फोटो वीडियो Unhide कैसे करें
अब अगर आपके मन में एक प्रश्न आ रहा है कि Calculator से फोटो वीडियो Unhide कैसे करें।
कहने का मतलब है कि केलकुलेटर में छुपाए हुए फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट से वापस कैसे लाएं गैलरी में इसके लिए कुछ Steps Follow करना होगा।
1. सबसे पहले Calculator App ओपन करें।
2. यहां पर अपना पासवर्ड डाल के (=) बटन पर क्लिक करें।
3. फिर आपके सारे फोटो वीडियो दिखाई देंगे।
4. जिस फोटो को Unhide करना चाहते हैं उस पर लॉन्ग प्रेस करें।
5. नीचे आपको Unhide Button दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
फिर आपका फोटो वीडियो डाक्यूमेंट्स आपके गैलरी में वापस चला जाएगा।
Calculator App Lock Features
Calculator App में आपको बहुत सारे फीचर मिल जाते हैं जिनका आसानी से यूज कर सकते हैं।
1. Gallery – फोटो छुपा सकते हैं।
2. Video – वीडियो Hide कर सकते हैं।
3. Audio – Song, Ringtone, Call Recording छुपा सकते हैं।
4. App Lock – फोन के किसी भी App को लॉक कर सकते हैं।
5. Documents – PDF file, Documents को छुपा सकते हैं।
6. File Manager – फोन के फाइल मैनेजर से कोई फाइल छुपा सकते हैं।
7. Note – अपना कोई यहां Note लिख सकते हैं।
8. Recycler Bin – इस App Delete Hiden File वापस ला सकते हैं।
9. Disguise Icon – फोन में किसी भी App का Icon ( Logo ) चेंज कर सकते है।
10. Setting – इस App को पूरी तरह से मैनेज कर सकते है।
इस App में यह कुछ फीचर हैं जिन्हें आप आसानी से यूज कर सकते हैं।
वीडियो देखें
अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह Video देख लीजिए।
आपको ऊपर वीडियो देखें बटन पर क्लिक करना है फिर यह वीडियो YouTube पर ओपन हो जाएगा।
इसे भी पढ़े –
- WhatsApp में Link Device Option कैसे चालू करें ?
- आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाएं ?
- Google Pay से बैंक अकाउंट Delete कैसे करें ?
- Netflix Membership Cancel कैसे करें?
- Network Speed Enable In Android
- App lock setting not showing in Android phone
- Paytm से Redeem Code कैसे बनाएं ?
- Groww Demat अकाउंट कैसे बनाएं ?
- Angel One में Demat अकाउंट कैसे खोलें ?
- नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए ?
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप ही गए होंगे कि Calculator App में फोटो वीडियो कैसे छुपाए।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसी ही पोस्ट करने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।