How to

Call Screen में फोटो कैसे लगाए -पूरी जानकारी 

Introduction –

Call Screen Background :- नमस्कार दोस्तों मै शिवम आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि call screen में फोटो कैसे लगाए।

इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए और आपको पूरी जानकारी के साथ पता चल जाएगा तो चलो शुरू करते हैं .

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देते हैं कि अगर आप अपने call screen में फोटो set कर लेते हैं।  

आपका जो फोन में calling screen होता है वह बहुत ही सुंदर दिखने में लगता है। 

तो calling screen में फोटो को सेट करने का आसान तरीका है जो आपको details में आगे पता चल जाएगा.

  1. Mobile सेटिंग का यूज करके .
  2. ऐप को Download करके.

तो यह दो आसान तरीके हैं फोटो को set करने के लिए call screen पर ।

इसे भी पढ़े –

  1. Android फोन को iPhone कैसे बनाएं 
  2. How to Increase Ram in Android -Ram कैसे बढ़ाएं 
  3. नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए – पूरी जानकारी

मोबाइल सेटिंग का यूज करके कॉल स्क्रीन में फोटो कैसे लगाए –

तो अब बात करते हैं कि मोबाइल सेटिंग का यूज करके call screen में फोटो कैसे लगाए इसके लिए आपको कुछ step follow करना होगा जो आपको आगे बताए गए हैं ।

Call Screen में फोटो कैसे लगाए

  • सबसे पहले अपने फोन का आप dialer app ओपन करेंगे।
  • उसके बाद आपको सबसे ऊपर देखने को मिलेगा 3 dot उस पर click करेंगे ।
  • अब आपके सामने सेटिंग का option आएगा सेटिंग पर click कर देना है
  • जैसे ही आप सेटिंग पर click करेंगे आपके सामने बहुत सारी सेटिंग दिखेंगी ।
  • यहां पर आपको एक सेटिंग मिलेगा call background का उसपर click कर देना है जैसे image में दर्शाया गया है –
Call Screen में फ़ोटो कैसे लगाए

 

  • अब आपके सामने फोटो लगाने का option आ जाएगा
  • आपको दो option मिलेंगे जिसमे अपको background में  क्लिक कर देना है
  • फिर आपको अपनी gallery से photo को लेकर उसे set कर देना है और आपका फोटो लग जाएगा call screen पर ।

तो यह है वह पहला तरीका जहां से आप सेटिंग का यूज करके photo set कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें –

  1. Android Dialer For iphone , फोन डायलर चेंज करें ?

App को डाउनलोड कर के फोटो कैसे लगाए –

 

तो अब बात करेंगे कि App को डाउनलोड करके कॉल स्क्रीन में फोटो सेट कैसे किया जा सकता है ।

Call Screen में फोटो कैसे लगाए

इसके लिए आपको कुछ स्टेप follow करना होगा

  • सबसे पहले आपको एक App डाउनलोड करना होगा App डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इस पोस्ट को पढ़ते हुए नीचे की तरफ जाना है और आपको download button मिल जाएगा
  • जैसे ही आपको download button मिल जाए उस पर आपको click कर देना है
  • उसके बाद App को डाउनलोड कर लेना है
  • जैसे ही app को डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद उसे ओपन करिए
  • ओपन करने के बाद जो भी permission मांगे वह आपको allow कर देना है
  • अब आपका app पूरी तरीके से ओपन हो जाएगा
  • जब आपका app ओपन हो जाएगा तो आप को सबसे नीचे एक Menu बटन मिलेगा उस पर click करना है
  • जैसे ही उस पर click करेंगे आपके सामने सबसे नीचे add just your photo का ऑप्शन मिलेगा जैसा इमेज में दिखाया गया है –
Call screen में फोटो कैसे लगाए

 

  • अब आपको उस option में click कर देना है
  • Click करने के बाद आपके सामने plus का option मिलेगा उस पर click करना है फिर आपका gallery ओपन हो जाएगा
  • अपने गैलरी से जो भी फोटो लगाना चाहते हैं call screen पर उस फोटो को आपको ले लेना है
  • फोटो लेने के बाद अपनी फोटो को crop कर लेना है और उसके बाद apply कर देना है अपको एक Ad देखने को मिलेगा उसे देख लेना .
Calling screen photo

 

और अब आपका calling screen पर photo set हो गया है तो ऐसे App से फोटो लगाते है

इसे भी पढ़े –

  1. App Lock In Samsung, Samsung फोन में App कैसे करें
  2. Network Speed Enable In Android a
  3. Recovery permanently deleted photos

निष्कर्ष

अब आपको सीखने को मिल गया होगा कि calling screen पर photo कैसे लगाते हैं

मैं आपसे करूंगा यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इसे Share करिए।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमें Follow करें और हमारे वेबसाइट- Badiya Tech पर आते रहिए

 धन्यवाद ।

Related Articles

Back to top button