How to

GIF ko video main kaise convert Karen ?

Introduction – 

दोस्तों इस पोस्ट के अंदर मैंने आपको बताया है कि किसी भी Gif Ko Video Main Convert कैसे किया जाता है।

पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ लीजिए आपको पता चल जाएगा क्योंकि मैंने सारी चीजें इसमें बहुत ही आसान भाषा में Step By Step से बताई है।

तो चलिए शुरू करते हैं।

GIF क्या होता है 🤔📖

GIF एक प्रकार का File format होता है जो छोटी Animated images या Video Clips को प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इनमें बहुत कम Colours और frames होते हैं इसीलिए इनका साइज भी बहुत कम होता है।

Gif ko video mein kaise convert Karen

इन्हें आप आसानी से कहीं भी शेयर और अपलोड कर सकते हो और इंटरनेट पर ऐसी ही आपको ढेर सारी GIF मिल जाएंगे।

 

लेकिन कभी-कभी क्या होता है कि हमें इन GIF को Video में Convert करने की जरूरत पड़ जाती है और ऐसे में यह सवाल आता है कि हम इन GIF को Video में कैसे  Convert करेंगे

GIF को video में Convert…..

Well GIF को Video में Convert करने के लिए Internet पर बहुत सारे Method मौजूद हैं।

लेकिन मैं आपको Personally एक Trusted method बताऊंगा जिसकी मदद से आप कभी भी आसानी से बिना किसी Technical error के GIF को Video में Convert कर सकते हैं।

इसके लिए आपको एक App को Download करना होगा जो कि Play Store पर Available  है।

इसका नाम है  GIF Maker, GIF to Video.

यह App एक बहुत ही Popular और Trusted App है जिसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं।

कि इसको प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.4 की मिली है और इसके 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडर है।

STEPS–

1. सबसे पहले आपको इसे प्ले स्टोर पर जाकर Install करना है बहुत ही छोटा App है जल्द से Install हो जाएगा और मैं इसकी Link भी आपको यहीं नीचे दे रहा हूं।

2. अब आपको इसे ओपन करना है और Next पर Click कर देना है।

GIF ko video main kaise convert karen

3. जिसके बाद Ok` cool पर फिर Got it पर क्लिक करना है।

4. अब आपके सामने Subscription लेने का एक पेज आएगा पर आपको Subscription नहीं लेना है और ऊपर से Cut (×) कर देना है।

5. अब आपको Storage कि इसे Permission देनी है, और Allow पर क्लिक कर देना है।

6. अब आपका यह ऐप ओपन हो चुका है और यहां पर आपको वो GIF दिखाई देंगी जोकि आपके फोन में मौजूद हैं।

GIF ko video main kaise convert karen

7. इसके बाद आप जिस भी GIF को Video में Convert करना चाहते हैं, उस पर आपको क्लिक करना है।

8. GIF को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको नीचे Convert to video पर क्लिक करना है।

  App Download

फिर आपका यह GIF Video में Convert हो जाएगा।

 

तो इस प्रकार दोस्तों आप ऊपर बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके अपनी GIF को वीडियो में कन्वर्ट कर  सकते हैं

 

GIF को Download करें —

इसके अलावा दोस्तों आप इस ऐप की मदद से GIF को Download भी कर सकते हैं।

इसी ऐप में आपको नीचे एक Search GIF का ऑप्शन मिलेगा और उस पर क्लिक करें

आपको जो भी GIF चाहिए उसे यहां पर Search करके डाउनलोड कर सकते हैं।

जिसके बाद आप उसे भी इसी App की मदद से वीडियो में कन्वर्ट भी कर सकते हैं जो कि मैंने आपको ऊपर ही बता दिया है।

Account Open in 5 Minutes as Online Process 

   mStock Account Open Link 🔗

वीडियो देखें –

दोस्तों अगर अभी भी आपको इसमें कुछ समझ में ना आ रहा हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए,

जिसे मैंने YouTube पर अपलोड कर दिया।

इसे भी पढ़ें –

  1. कैमरा से फोटो खींचकर PDF File कैसे बनाएं ?
  2. New Movie देखने वाला Apps / रिलीज के दिन
  3. WhatsApp Chat Lock कैसे करें बिना App के
  4. OG WhatsApp Download Letest Version ( Official Website )
  5. Navigation Buttons Not Working in Android Phone
  6. Yono SBI Me UPI I’d Kaise Banaye / नया UPI
  7. Flipkart Axis Bank Credit Card bill Generate Date कैसे देखें ?
  8. Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें
  9. PhonePe से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
  10. Google Pay अकाउंट Delete कैसे करें ? Permanently

निष्कर्ष

तो उम्मीद करता हूं कि अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आप सीख गए होंगे कि GIF ko video main kaise convert Karen. 

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।

हमारे इस Badiya Tech वेबसाइट पर ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए आते रहिए।

धन्यवाद।

Follow MeFacebook, Instagram, Twitter, Telegram, Pinterest, YouTube, … it’s

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button