How to

Pan Card Kaise Download Karen ? How to download pan card

Introduction –

दोस्तों आज की इस पोस्ट के अंदर मैं आपको बताने वाला हूँ कि Pan Card कैसे डाउनलोड करते हैं आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अन्त तक पढ़ लीजिए और आपको भी पता चल जायेगा की ऑनलाइन Pan Card Kaise Download Karen.

Pan Card डाउनलोड करने से पहले –

तो पैन कार्ड को डाउनलोड करने से पहले दोस्तों आपको यह पता होना चाहिए कि पैन कार्ड को बनाने के तीन पोर्टल हैं

1. Income Tax 

https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/

2. NSDL –

https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

3. UTIITSL –

https://www.utiitsl.com/

 

तो इसीलिए दोस्तों सबसे पहले आपको यह पता करना है कि आपने अपना पैन कार्ड किस पोर्टल से बनवाया है

और उसके बाद आप उसी पोर्टल से अपने पैन कार्ड को डाउनलोड करने जाओगे ।

 

लेकिन आप यह पता कैसे करोगे कि आपने अपना पैन कार्ड किस पोर्टल से बनवाया है तो उसके लिए दोस्तों आपको अपने पैन कार्ड के बैक साइड में देखना है

और वहीं पर आपको यह देखने को मिल जाएगा कि आपका पैन कार्ड किस पोर्टल से बना हुआ है

अगर Income Tax से बना होगा तो उसके पीछे Income Tax लिखा होगा,

अगर NSDL से बना होगा तो उसके पीछे NSDL लिखा हुआ होगा,

और इसी प्रकार अगर UTI से बना होगा तो उसके पीछे UTI लिखा हुआ होगा ।

 

Pan Card डाउनलोड करें – 

  • Income Tax

तो Income Tax Portel से पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको इनकम टैक्स वेबसाइट पर आ जाना है

उसके बाद आपको Instant E-pan पर क्लिक करना है और यहां पर आपको पैन कार्ड को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा

जिसमें आप अपने आधार नम्बर को डाल के पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो ।

  • NSDL Pan Download

तो NSDL की वेबसाइट से पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए दोस्तों आपको NSDL के पोर्टल पर आ जाना है

और यहां पर आप अपना पैन नंबर या फिर एक्नॉलेजमेंट नंबर डालकर अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो

और इसके लिए दोस्तों आपको यहां पर 8.26₹ देने होंगे

  • UTI Pan Card Download

अब UTI के पैन कार्ड को भी डाउनलोड करने के लिए दोस्तों आपको इसके पोर्टल पर आना है

उसके बाद आप नीचे आकर डाउनलोड पैन कार्ड पर क्लिक करेंगें फिर आप अपना पैन नंबर डालेंगे

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और email ID में एक varification OTP आएगा और फिर आपका Pan Card डाउनलोड हो जायेगा

और यहां पर भी आपको 8.26₹ तक देने पड़ सकते हैं

Portel Links

 

Conclusion – 

तो कुछ इस प्रकार से दोस्तों आप भी अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो जिसका मैंने आपको पूरा कंपलीट प्रोसेस बता दिया है

लेकिन अगर अभी भी आपको नहीं समझ में आया हो तो आप हमारी यह वीडियो देख सकते हैं जिसमें मैंने वीडियो के थ्रू बताया है की पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड किया जाता है

  वीडियो देखें

तो उम्मीद करता हूं दोस्तों की आज की इस पोस्ट को रीड करने के बाद आप पैन कार्ड डाउनलोड करना सीख गए होंगे अगर सीख गए हो तो प्लीज आप इसे अपने friends and family members के साथ जरूर शेयर करना |

 

और पोस्ट पढ़े – 

  1. Aadhar card me kaun sa mobile number laga hai kaise pta karen ?
  2. Name Se Aadhar Number Kaise Pata Kare ?
  3. Groww Demat account Opening /पूरी जानकारी
  4. Digilocker New Account कैसे बनाएं/ Digilocker New Registration
  5. PhonePe Account kaise banaye ? 2024
  6. Google Pay Account Kaise Banaye ? 2024
  7. Angel One Free Demat Account Open kaise kare ? 2024
  8. Upstox App Me Demat Account Open Kaise Kare?
  9. Roll Number Kaise Pata Kare 10th, 12th 2024
  10. Name Se Result Kaise Dekhe 2024 [ 10th & 12th ]

 

Pan Card Kaise Download Karen

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button