How to

PAN card me mobile number aur email ID kaise change karen ?

– Introduction –

आज की इस पोस्ट के अंदर दोस्तों मैं आपको बताने वाला हूं कि पैन कार्ड में फ्री में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कैसे चेंज करते हैं और इसीलिए आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ लो और आप सीख जाओगे कि PAN card me mobile number aur email ID kaise change Karen ?

– Change करने से पहले – 

पैन कार्ड में अपनी Contacts Details को चेंज करने से पहले मैं आपको बताना चाहूंगा

कि यह आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी ।

– कैसे change करें  –

  •  सबसे पहले आपको इस Link पर क्लिक करना है आप इस पेज पर आ जायेंगे

और यहां पैन नंबर और आधार नंबर डाल के सबमिट पर क्लिक करेंगे।

  • उसके बाद Varify with E-KYC पर क्लिक करेंगें, आधार Registered मोबाइल नंबर

   में OTP आयेगा उसे डालेंगे और Submit पर क्लिक करेंगें।

PAN card me mobile number aur email ID kaise change Karen

  • इसके बाद आपके सामने पैन में लिंक मोबाइल नंबर और Email ID आ जायेगा जिसे चेंज करने के लिए

आप Yes पर क्लिक करेंगें और अपनी न्यू ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डाल देंगे ।

  • उसके बाद आप Submit पर क्लिक करेंगें तो Varification के लिए आपके ईमेल और मोबाइल नंबर

     में एक एक OTP आयेगा जिसे डालकर आप दोनों को verify करलेंगे।

PAN card me mobile number aur email ID kaise change Karen

  • और उसके बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे फिर आपका Address आ जायेगा जिसे अपडेट करेंगें

और फिर आपका Application Sucessfully अप्लाई हो जायेगा ।

  • उसके बाद इसे Verify किया जाएगा और फिर आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी चेंज हो जायेगा

  • Free Portel Links 

➡️https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserAddressUpdate.html

 

– Conclusion –

तो इस प्रकार से दोस्तों आप फ्री में अपने PAN Card Me Mobile Number

Aur Email Id Ko Change Kar Sakte Hai जिसका मैने पूरा कंप्लीट प्रोसेस बता दिया है

लेकिन अगर आपको इसमें कुछ भी समझ में नहीं आया है तो आप हमारी

यह वीडियो देख सकते हैं जिसमें मैंने विडियो के Through सारी चीजें बताई हैं

वीडियो देखें

उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो

Please आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें

  1. Pan Card Kaise Download Karen ? How to download pan card
  2. Aadhar Card Se Pan Card Kaise Download Karen ?
  3. Aadhar card me kaun sa mobile number laga hai kaise pta karen ?
  4. Name Se Aadhar Number Kaise Pata Kare ?
  5. Angel One Free Demat Account Open kaise kare ?

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button