How to

Snapchat account delete kaise kare / हमेशा के लिए

Snapchat account delete kaise kare / हमेशा के लिए

Introduction – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Snapchat Account delete kaise kare।

दोस्तों क्या आपके मन में यह प्रश्न है कि स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट कैसे किया जाता है हमेशा के लिए।

अगर आपके पास यह प्रश्न है तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए आपको पता चल जाएगा कि Snapchat account delete kaise kare या करते है।

क्योंकि स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं आप अपने Snapchat अकाउंट को Permanently डिलीट कर सकते हैं, कुछ Step follow करना होगा.

Snapchat account delete kaise kare

कुछ यह प्रश्न है अपके मन में –

  1. Snapchat account delete होगा या नहीं। 
  2. Snapchat account delete करने का तारिका। 
  3. Snapchat account delete kaise kare। 
  4. Snapchat account हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें। 
  5. Snapchat account कितने दिन में डिलीट होगा। 
  6. Delete स्नैपचैप account वापस मिल सकता है या नहीं। 
  7. Snapchat account computer या लैपटॉप में डिलीट कैसे करें 

अगर आपके भी यह सवाल है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए इस पोस्ट के अंदर आपको इन सारे सवाल का जवाब मिल जाएगा।

👉 Facebook video download kaise kare / गैलरी में

तो चलो अब शुरू करते हैं। –

Snapchat अकाउंट डिलीट होगा या नहीं – 

दोस्तों अब बात करेंगे सबसे पहले प्रश्न की यानी कि स्नैपचैट अकाउंट डिलीट होगा या नहीं।

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि स्नैपचैट अकाउंट आपका डिलीट हो जाता है बस आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होता है।

Snapchat अकाउंट डिलीट करने के तरीक़े –

Snapchat account delete kaise kare

क्या आप भी स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं कि स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करने के कौन से तरीके हैं। 

स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करने के 2 आसान तरीके हैं।

1. सबसे पहला Snapchat App ओपन करके अकाउंट डिलीट करना।

2. दूसरा तरीका है किसी भी ब्राउजर का यूज करके अकाउंट डिलीट करना। 

अब आपको पता चल गया होगा कि स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करने के कौन से तरीके हैं।

इसे भी पढ़े –

  1. Vidmate download kaise kare | Vidmate ऐप डाउनलोड कैसे करें
  2. Aeroplane mode me net kaise chalaye?

Snapchat account delete kaise kare –

दोस्तों अब तक आप को पता चल गया होगा कि स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करने के कौन से तरीके हैं।

आप बात करेंगे कि Snapchat Account Delete Kaise kare.

स्नैपचैट App का यूज करके – 

दोस्तों स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करने के लिए App का इस्तेमाल कैसे करें इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना है।

1. सबसे पहले स्नैपचैट App ओपन करें और आपको अपना profile ओपन करना है।

2. Profile ओपन करने के बाद सबसे ऊपर आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

3. सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे इसमें आपको एक ऑप्शन मिलेगा I Need Help का।

4. आपको I Need Help के ऑप्शन में क्लिक कर देना है।

5.  यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Managing My Account का इस पर आपको क्लिक कर देना है।

Snapchat account delete kaise kare

6. अब आपको एक ऑप्शन और मिलेगा Delete in My Account का आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

7. अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें आपको how to i delete my Snapchat account पर क्लिक करना है।

8. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको Account Portal ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Snapchat account delete kaise kare

9. अब आपको अकाउंट डिलीट करने का Mein Page आ जाएगा यहां पर आपको अपना Username and Password डाल देना है। 

10. उसके बाद नीचे Delete Account या ( Continue ) पर क्लिक कर देना है।

Snapchat account delete kaise kare

तो इस तरह से अपने स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं Snapchat App का यूज़ करके।

इसे भी देखें – 

Snapchat account delete कैसे करें Browser (website) से –

दोस्तों आपने सीख लिया कि App का यूज करके Snapchat account delete kaise kare, अब आपको सीखने को मिलेगा कि स्नैपचैट अकाउंट डिलीट कैसे करें वेबसाइट से यानी कि ब्राउज़र से।

इसके लिए आपको बताए गए Step follow करना है।

1. सबसे पहले अपने फोन में कोई भी एक ब्राउज़र को open करें और आपको सर्च करना है snapchat login।

2. आपके सामने Snapchat की official website आ जाएगी इसे आप को ओपन कर लेना है

3. अब आपके सामने login करने का पेज आ जाएगा यहां पर आपको अपना username and password डालकर login कर लेना है।

4. जैसे ही अपना username and password डालकर login करेंगे आपके सामने अकाउंट को मैनेज करने का पेज ओपन हो जाएगा बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे।

5. यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Delete My Account का आप को delete my account पर क्लिक करना है।

Snapchat account delete kaise kare

6. उसके बाद आपके सामने मेन पेज आ जाएगा डिलीट अकाउंट करने का।

7. यहां पर आपको अपना username and password डाल देना है और आपको continue कर देना है।

8. Continue करने के बाद आपके सामने डिलीट बटन आ जाएगा डिलीट बटन पर क्लिक कर देना है।

Official Website 

जैसे ही आप डिलीट बटन पर क्लिक करेंगे आपका स्नैपचैट अकाउंट डिलीट हो जाएगा।

अब आपको पता चल गया होगा कि ब्राउज़र से Snapchat account delete kaise kare।

👉 WhatsApp par full dp kaise lagaye – पूरी फोटो लगाएं

Snapchat account delete permanently – 

अब आपको पता चल गया होगा कि Snapchat Account delete kaise kare या करते हैं और आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि इसे हमेशा के लिए डिलीट कैसे करते हैं।

अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि स्नैपचैट अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें।

तो हम आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि अगर आप अपने अकाउंट को इन दो आसान तरीके से डिलीट करते हैं तो आपका अकाउंट डिलीट करने के 30 दिन के बाद हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है Automatic।

अब आपको कुछ भी नहीं करना है।

नोट – केवल आपको यह याद रखना है कि जिस अकाउंट को डिलीट किया है उसे 30 दिन तक login नहीं करना है।

Phone me photo hide kaise kare / मोबाइल में फोटो कैसे छुपाए

Snapchat account कितने दिन में डिलीट होता है – 

Snapchat account delete kaise kare

अगर आपके मन में एक और सवाल है कि स्नैपचैट अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है तो इसका जवाब यह है कि।

मैंने आपको ऊपर बताया है कि अकाउंट डिलीट करने के बाद 30 दिन तक लॉगिन नहीं करना है।

इसका मतलब यह है कि आपका स्नैपचैट अकाउंट 30 दिन के बाद डिलीट हो जाता है।

Delete Snapchat account वापस मिल सकता है या नहीं – 

दोस्तों आपके मन में यह भी सवाल है कि डिलीट स्नैपचैट अकाउंट को वापस लिया जा सकता है या नहीं।

जैसे अगर आप अपने अकाउंट को गलती से डिलीट कर देते हैं और उसे फिर वापस लेना चाहते हैं तो कैसे ले सकते हैं।

इसके लिए मैंने आपको सबसे ऊपर ही बता दिया है कि Snapchat Account 30 दिन में डिलीट होता है।

तो अपने अकाउंट को 30 दिन तक वापस ले सकते हैं आपको उसे फिर से लॉगिन कर लेना है।

अगर आपका 30 दिन हो गया है तो फिर आपका अकाउंट बड़ी मुश्किल में मिलेगा इसके लिए स्नैपचैट की टीम से contact करना होगा।

इसे भी पढ़े –

  1. Phone Dialer me photo kaise lagaye ?
  2. AZ WhatsApp update kaise kare | letest version
  3. GB WhatsApp Download कैसे करें – latest version

Snapchat अकाउंट कंप्यूटर या लैपटॉप में डिलीट कैसे करें – 

Snapchat account delete kaise kare

दोस्तों आपको पता चल गया है कि फोन में Snapchat account delete kaise kare।

अब बात करेंगे कि स्नैपचैट अकाउंट कंप्यूटर या लैपटॉप में डिलीट कैसे करें अगर आप यूज करते हैं तो।

कंप्यूटर या लैपटॉप में डिलीट करने के लिए एक आसान तरीका है जो मैंने आपको ऊपर दूसरे तरीक़े में बताया हुआ है।

यानी कि कंप्यूटर में स्नैपचैट अकाउंट को ब्राउज़र का यूज करके डिलीट कर सकते हैं जो आपको मैंने बता दिया है।

निष्कर्ष – 

दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी कि Snapchat account delete kaise kare

अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो पता चल गया होगा।

मैं आशा करूंगा कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं।

Incoming call par lock kaise lagaye?

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइटBadiya Tech पर आते रहिए और हमें फॉलो कर लीजिए।

धन्यवाद। 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button