WhatsApp

WhatsApp use kaise kare / WhatsApp कैसे चलाएं

GyWhatsApp use kaise kare / WhatsApp कैसे चलाएं 

Introduction:- दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि WhatsApp use kaise kare या WhatsApp कैसे चलाते हैं।

अगर आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ लेते हैं तो आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि WhatsApp कैसे यूज़ करते हैं तो चलो शुरू करते हैं।

WhatsApp use kaise kare / WhatsApp कैसे चलाएं

WhatsApp कैसे चलाएं – 

दोस्तों अब बात करेंगे कि WhatsApp को कैसे चलाया जाता है मोबाइल में इसके लिए आपको कुछ जानकारी पता होना चाहिए जैसे –

WhatsApp दो प्रकार के होते हैं WhatsApp Messenger और WhatsApp business, अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल अपने लिए करना चाहते हैं personal तो आप WhatsApp Messenger को download करेंगे और अगर आप अपने बिजनेस के लिए WhatsApp चलाना चाहते हैं तो WhatsApp business app को download करना होगा।

अब आपको पता चल गया होगा कि व्हाट्सएप कौन सा यूज करना है / WhatsApp use kaise kare।

Note – सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि WhatsApp का यूज करके आप अपने दोस्तों के साथ बातें कर सकते हैं।

अपनी photo video documents भेज सकते हैं अपने दोस्तों के साथ इसमें अपने stetus लगा सकते हैं और audio call और video call भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े –

WhatsApp Download कैसे करें  –

दोस्तों अब बात करेंगे कि WhatsApp को download कैसे करें WhatsApp use kaise kare, WhatsApp को download करना बहुत ही आसान है जो आपको कुछ step में बताया गया है जिसे आप को follow करना होगा।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में play store को open करें।
  • Open करने के बाद अब आपको सर्च करना होगा WhatsApp Messenger।
  • उसके बाद आपके सामने WhatsApp Messenger आ जाएगा।
  • आपको download button पर क्लिक कर देना है।
  • Download button पर क्लिक करने के बाद आपका WhatsApp download हो जाएगा।
  • और यह automatic आपके फोन में install हो जाएगा।

तो इस तरीके से WhatsApp पर download कर सकते हैं अगर आप यह step follow नहीं कर पाते हैं या आपको WhatsApp नहीं मिलता है तो आपको नीचे download button मिलेगा उस पर क्लिक करके download कर सकते हैं।

WhatsApp use kaise kare / WhatsApp कैसे चलाएं

WhatsApp में अकाउंट कैसे बनाएं –

आप आपका download हो गया होगा, अब आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ step बताए गए हैं जिन्हें आप को follow करना होगा।

  • सबसे पहले आप WhatsApp को open करेंगे।
  • Open करने के बाद आपके सामने launguage select करने का page आएगा launguage select करना है
  • अब आपके सामने अंगला page आएगा
  • जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा
  • मोबाइल नंबर डालते ही आपका country का code automatic आ जाएगा अगर नहीं आता है तो country का code आपको डाल देना है
  • अब आपको continue कर देना है
  • Continue करते ही आपके मोबाइल नंबर में WhatsApp की तरफ से एक verification code आएगा
  • वह verification code 6 अंकों का होगा वह आप डाल देंगे
  • Code डालते ही आपका WhatsApp अकाउंट बन जाएग।

तो अब आपको पता चल गया होगा कि WhatsApp पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है।

अकाउंट बनाने के बाद अब आप सोच रहे होंगे कि अपने दोस्तों के साथ chatting कैसे करें और photo video documents कैसे भेजें अपना प्रोफाइल फोटो कैसे लगाएं।

WhatsApp में प्रोफाइल फोटो कैसे लगाएं – 

दोस्तों अब बात करेंगे कि WhatsApp अकाउंट बनाने के बाद WhatsApp में प्रोफाइल फोटो कैसे लगाते हैं।

क्योंकि जब आप किसी को भी मैसेज भेजते हैं तो जिसे मैसेज आप भेजेंगे वह आपके प्रोफाइल से ही आपको पहचान पाता है।

इसलिए प्रोफाइल फोटो लगाना जरूरी है तो चलो सीखते हैं।

  • सबसे पहले WhatsApp open करें
  • Open करने के बाद सबसे ऊपर left side में 3dot पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको सबसे नीचे सेटिंग मिलेगा
  • फिर आपको सेटिंग पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने बहुत सारी सेटिंग आ जाएंगे
  • यहां पर आपको एक account सेटिंग मिलेगा।
  • Account सेटिंग पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रोफाइल फोटो लगाने का page आ जाएगा।
  • आपको प्रोफाइल फोटो लगाने के लिए उस पर कैमरे के आइकन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपका कैमरा और गैलरी का ऑप्शन आ जाएग।
  • फिर अपने गैलरी से या अपने कैमरे से अपना प्रोफाइल फोटो ले लेंगे जो आप लगाना चाहते हैं।
  • फिर आपका प्रोफाइल फोटो लग जाएगा।

अब जान गए होंगे की प्रोफाइल फोटो कैसे लगाते हैं WhatsApp में।

WhatsApp use kaise kare / WhatsApp कैसे चलाएं

इसे भी पढ़े –

  1. App me lock kaise lagaye | App पर लॉक कैसे लगाते हैं
  2. Android Dialer For iphone , फोन डायलर चेंज करें 
  3. नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए – पूरी जानकारी
WhatsApp पर मैसेज कैसे करें – 

दोस्तों अब बात करेंगे कि WhatsApp पर मैसेज कैसे करें या अपने दोस्तों को कैसे जोड़े।

अगर आप अपने WhatsApp में दोस्तों को जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ step follow करना होगा।

  • सबसे पहले WhatsApp open करें
  • फिर आपको एक मैसेज का button दिखाई देगा।
  • आपको मैसेज के button पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके फोन में जितने सारे contact number  से होंगे वह आ जाएंगे।
  • अब आपके जिसको मैसेज भेजना चाहते हैं या जोड़ना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • उस number पर क्लिक करते ही वह आपके WhatsApp में जुड़ जाएगा।
  • बस आपको कुछ भी एक मैसेज भेज देना है।

अब आप सीख गए होंगे कि WhatsApp में दोस्त कैसे जोड़ते हैं या मैसेज कैसे करते हैं।

WhatsApp में फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट कैसे भेजें – 

दोस्तों अब बात करेंगे कि WhatsApp में अपने दोस्तों के साथ photo video और documents कैसे भेजें।

इसके लिए आपको कुछ step follow करना होगा।

  • सबसे पहले आप जिसे photo video documents भेजना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने उसका अकाउंट open हो जाएगा।
  • अब आप को सबसे नीचे camera का option मिलेगा।
  • कैमरे पर क्लिक करके आप photo और video भेज सकते हैं
WhatsApp use kaise kare / WhatsApp कैसे चलाएं

इसे भी पढ़ें –

  1. Call Screen में फोटो कैसे लगाए -पूरी जानकारी 
  2. WhatsApp delete message recovery / डिलीट मैसेज वापस लाओ
  3. Android फोन को iPhone कैसे बनाएं 
Documents कैसे भेजें –

अगर आप अपने दोस्तों को documents भेजना चाहते हैं तो कैसे भेजेंगे।

  • सबसे पहले उसका account open करें जिस को भेजना चाहते हैं।
  • Account open करने के बाद सबसे नीचे कैमरे का icon और वहीं पर आपको एक लिंक का icon मिलेगा।
  • आपको लिंक के icon पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने बहुत सारे option आ जाएंगे।
  • यहां पर आपको documents camera gallery audio location और contact का option मिलेगा।
  • अब आपको documents पर क्लिक करना है।
  • आपके फोन में जितने documents होंगे वह आपको देखने को मिलेंगे।
  • उसके बाद आप जिस documents को भेजना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही वे documents आपके friends के पास चला जाएगा।
  • और इसी तरीके से audio और location और contact भी आप send कर सकते हैं।

तो अब आप सीख गए होंगे कि photo और documents कैसे भेजा जाता है।

WhatsApp Beta Version Update – 

  Beta Version Join

इसे भी पढ़े – 

  1. Mobile me ringtone kaise lagaye / रिंगटोन कैसे लगाए फोन में
  2. App hide kaise kare mobile mein / app कैसे छुपाएं
  3. Delete photo wapas kaise laye mobile mein

निष्कर्ष – दोस्तों अब मैं आशा करूंगा कि आज आपको सीखने को मिल गया होगा कि WhatsApp use kaise kare और WhatsApp में photo , video, documents कैसे अपने दोस्तों के साथ भेजते हैं और अपना प्रोफाइल फोटो कैसे लगाते हैं

अगर आपको यह अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ Share करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट – Badiya Tech पर आते रहिए और हमें आप Follow कर लीजिए।

धन्यवाद !

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button