How to

PVC Aadhar Card Track kaise karen ?

– Introduction –

आज की इस पोस्ट के अंदर दोस्तों मैं आपको बताने वाला हूं कि अगर आपने अपना PVC आधार कार्ड ऑर्डर किया है तो आप उसे कैसे Track करेंगें

इसीलिए अगर आप भी अपना PVC Aadhar Card ऑर्डर करने के बाद उसे Track करना चाहते हैं

तो इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ते रहिए और आप भी सीख जायेंगे की PVC Aadhar Card Kaise Track Karen ?

– What Is PVC Aadhar Card –

PVC आधार कार्ड कैफे से निकलवाए गए आधार कार्ड से काफ़ी Different होता है क्योंकि इसमें नॉर्मल आधार से ज्यादा Security features होते हैं

यह प्लास्टिक का बना होता है जिससे यह सड़ता और गलता नहीं है और यह देखने में भी बहुत अच्छा लगता है ।

– How To Order PVC Aadhar Card –

PVC आधार कार्ड को आप आधार कार्ड के Official पोर्टल से ऑर्डर कर सकते हैं और इसमें आपको ₹50 की Payment bhi करनी पड़ती है

उसके बाद आपका PVC Aadhar Card पोस्ट के द्वारा आपके ऐड्रेस पर भेज दिया जाता है ।

– How to Track PVC Aadhar Card –

  • PVC आधार कार्ड ट्रैक करने के लिए सबसे पहले आप myaadhar के वेलकम पेज पर जाएंगे

 

  • उसके बाद आप इसमें अपना आधार नंबर और OTP डालकर लॉगिन करेंगें और बिलकर नीचे आकर Requested के सेक्शन को ओपन करेंगें

  • और इसमें आपको PVC Aadhar Card की सारी Details देखने को मिल जायेगी जैसे उसका SRN Number, किस तारीख को आपने इसे ऑर्डर किया था

 

  • उसका Current status क्या है ( मतलब Print हुआ है अभी की नहीं ) और इसे कब Dispatch यानी Deliver किया गया है

  • ये सारी चीजें आपको इसमें देखने को मिल जाती हैं और इसके अलावा भी आपको इसमें एक Air Way Bill Number

जिससे आप इसे Indiapost.gov.in की वेबसाइट पर जाकर इसे ट्रैक कर सकते हैं

– Track On Indiapost Website –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले indiapost.gov.in Website को ओपन करना है

 

  • उसके बाद आपको Track Consignment के Section में जाना है और अपना Consignment Number यानी

Air Way Bill Number डालके captcha fill करना है और Track Now पर click कर देना है

  • और उसके बाद आपके ऑर्डर की सारी history dekhne को मिल जायेगी की print होने के बाद कब कहां से इसे भेजा गया

  • किस डेट को यह कहां पर था और कब इसे मेरे पोस्ट ऑफिस में डिलीवर किया गया

 

Note – अगर Postman आपके यहां post खुद लेकर आता होगा तो आपको यह घर पर ही दे जाएगा नहीं तो आपको खुद पोस्ट ऑफिस लेने जाना पड़ेगा।

– Conclusion –

तो इस प्रकार से दोस्तों आप अपने PVCआधार कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं  जिसका पूरा Complete Process मैंने आपको बता दिया है

और इसलिए मैं उम्मीद करता हूं की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी सीख गए होंगे की PVC Aadhar Card kaise Track karen ?

वीडियो से समझें –

आगर आपको इस पोस्ट में कोई चीज समझ में न आई हो तो आप हमारी ये वीडियो देख सकते हैं

जिसमें मैंने वीडियो के थ्रू बताया हुआ है की PVC Aadhar Card kaise track karen ?

वीडियो देखें

इसे भी पढ़ें –

  1. Aadhar Card ko Lock aur Unlock kaise karte hain ?
  2. Aadhar Card Se Pan Card Kaise Download Karen ?
  3. Aadhar card me kaun sa mobile number laga hai kaise pta karen ?
  4. Aadhar Card Download Kaise Kare ? नया तारीका
  5. Sirf Name Se Aadhar Card Download Kaise Kare ? 2023
  6. PAN card me mobile number aur email ID kaise change karen ?
  7. Learner licence kaise download Karen ?
  8. Aadhar Card me Biometric ko Lock aur Unlock kaise karte hain ?

Important Links –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button