How to

Amazon Pay Balance Activate कैसे करें / How to Activate Amazon Pay Wallet

Introduction

Amazon Pay Balance – Friends, in which post today you will get to learn how to Activate Amazon Pay Balance?

दोस्तों क्या आप भी अपने फोन में Amazon App का यूज करते हैं और आप Amazon Pay Balance को Activate करना चाहते हैं।

लेकिन आपको नहीं पता है कि Amazon Pay Wallet Activate कैसे किया जाता है तो फिर इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है।

क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं कि Amazon Pay Balance एक Wallet है जिसमें हम अपने पैसे रखकर आसानी से Shopping कर सकते हैं।

Amazon Pay Wallet Activate कैसे करें सीखें amazon pay balance

जैसे – Phonepe और Paytm में Wallet मिल जाता है उसी प्रकार Amazon App में भी Amazon Pay Balance का यह Wallet है।

यहां पर आप ₹1 से ₹10,000 तक रखकर आसानी से Shopping कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको amazon.pay Wallet को Activate करना होगा तो इसे Activate कैसे करें चलो जान लेते हैं।

Amazon Pay Wallet Activate कैसे करें 

दोस्तों हम जान लेते हैं कि amazon.pay वैलेट को एक्टिवेट कैसे करें इसके लिए आपको नीचे मैंने कुछ Steps बताए हैं जिन्हें आप को Follow करना होगा।

1. सबसे पहले अपने फोन में Amazon App ओपन करें।

2. अब आपको amazon.pay विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Amazon Pay Balance Activate कैसे करें

3. अब आपको यहां Amazon Pay Balance विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

4. यहां आपको Sign up in 2 steps विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।

Amazon Pay Balance Activate कैसे करें

5. अब आपके सामने Verify Details पेज आएगा यहां अपने डिटेल्स को डालें।

6. सबसे पहले अपना Name , Mobile Number, Documents फिर Continue करें।

Amazon Pay Balance Activate कैसे करें

7. अब यहां आपका मोबाइल नंबर Verify हो जाएगा उसके बाद Continue Button पर क्लिक करें।

Amazon Pay Balance Activate कैसे करें

बस इतना काम करते ही आपका Amazon Pay Balance Activate हो जाएगा।

तो अब आप अमेजॉन पे बैलेंस में आसानी से पैसे जोड़ सकते हैं।

अब आप अपने Amazon Pay Wallet में ₹1 से ₹10,000 तक रुपए आप आसानी से जोड़ सकते हैं।

फिर आप उसका यूज़ करके Shopping कर सकते हैं।

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें 

दोस्तों अगर आपके मन में एक प्रश्न आ रहा है कि Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें।

Link –  Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें/ Lifetime Free Credit Card

तो इस पर मैंने पहले से Post बनाया हुआ है ऊपर Link दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके पढ़ ले।

वीडियो देखें

इसे भी पढ़ें

  1. Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें
  2. Flipkart Axis Bank Credit Card Apply कैसे करें
  3. Yono SBI New Registration कैसे करें
  4. Call Recording कैसे करें/ किसी भी मोबाइल में
  5. Digilocker New Account कैसे बनाएं
  6. Automatic Call Recording कैसे करें
  7. WhatsApp Status Photo में गाना कैसे लगाएं ?
  8. उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें ( UPPCL )
  9. बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें ?
  10. आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाएं ?

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आपने आज इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आप ही गए होंगे कि Amazon Pay Balance Activate कैसे करें

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया है। तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए

धन्यवाद।

Follow MeTelegram, Twitter, Instagram, Pinterest, YouTube, Facebook, linkedin, .. it’s

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button