Call Recording कैसे करें/ किसी भी मोबाइल में

Introdution –
Call Recording – Friends, in this post you will get to learn how to do call recording in any mobile ( Call Recording कैसे करें).
दोस्तों क्या आप भी अपने किसी भी मोबाइल में Call Recording करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए।
क्योंकि मैंने आपके साथ सारी जानकारी बताई है कि कोई भी फोन हो आप Call Recording आसानी से कर सकते हैं।
जैसे हम लोग जानते हैं कि हमारे फोन में बहुत सारी महत्वपूर्ण Call आती रहती हैं।
लेकिन अगर आपके पास कोई ऐसी Call आती है जिसे आप record करना चाहते हैं और आपको नहीं पता है कि रिकॉर्ड कैसे की जाए।
तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना हम आपको इसमें दो आसान तरीके बताएंगे।
Call Recording कैसे करें
किसी भी मोबाइल में Call Recording करना बहुत ही आसान है।
फिर आपके पास Redmi, Xiaomi, Oppo, Realme, Vivo, Samsung, One Plus का फोन हो।
कॉल रिकॉर्डिंग करने का तरीका
पहला –
Call Recording करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में किसी को भी Call लगाओ।
या फिर आप अपने किसी भी दोस्त से Call पर बात कर रहे होंगे।
1. Call पर बात करते समय आपके Calling Screen पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देते हैं।
2. यहां पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा Call Record का उस पर क्लिक करें।
3. और अब आपका Call Record होना स्टार्ट हो जाएगा।
दूुसरा –
1. सबसे पहले अपना Phone Dialler App ओपन करें।
2. अब आपको यहां 3dot या Setting दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
3. अब आपको Call Record विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
4. अब आपके सामने कुछ सेटिंग आएंगी इसमें Selected Numbers पर क्लिक करना है।
5. अब यहां अपना वह नंबर डालें जिसका Call Recording करना चाहते हैं।
अब आपके फोन में उस नंबर से कभी भी कॉल आएगा तो बात करते समय आपकी Call Recording अपने आप होना Start हो जाएगी।
Call Recording करने वाला App
दोस्तों अगर आपके फोन में यह सेटिंग नहीं है तो फिर आप अपने फोन में एक App का Download करके अपनी Call Recording कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने फोन में एक App Download करें App का Link आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके Download कर ले।
1. अब आप इस App को ओपन करें।
2. अब आपके सामने इस App का Home पेज दिखाई देगा इसमें Start Button पर क्लिक करें।
3. फिर आपके सामने एक नया पे जाएगा यहां Nest Button पर क्लिक करें।
4. अब आपको कुछ Permission Allow करना होगा जिसे आप Allow कर दें।
5. परमिशन एलाऊ करना जरूरी है तब यह एफ काम करेगा।
6. अब इस App का काम पूरा हो चुका है।
अब आप कहीं पर भी कॉल लगाएं कॉल लगाने के बाद जैसे ही आपक कॉल पर बात होना स्टार्ट हो जाएगी।
तो आपका कॉल Automatic Record करना Start कर देगा।
वीडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
- WhatsApp Status Photo में गाना कैसे लगाएं ?
- फोटो पर गाना कैसे लगाएं / फोटो में गाना जोड़े ?
- बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें ?
- सिर्फ नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- फोन का स्पीकर साफ करें पानी, धूल बाहर निकलें ?
- Bina Seen Kiye WhatsApp Status Kaise Dekhe ?
- Screen बंद करके वीडियो रिकॉर्ड कैसे करें ?
- Facebook Story Download कैसे करें गाना के साथ
- Notification Bar में अपना फोटो कैसे लगाएं
- WhatsApp में Link Device Option कैसे चालू करें ?
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप स गए होंगे कि Call Recording कैसे करें
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।
Follow Me – Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, YouTube, Telegram, .. it’s