How to

Facebook Story Download Kaise Kare With Music

Introduction – 

Insta Story Save to Gallery – Friends today in this post you will get to learn how to download Facebook story with song ( Facebook Story Download Kaise Kare With Music ).

दोस्तों क्या आप भी फेसबुक इस्तेमाल करते हैं और आप अपने फेसबुक से किसी का भी Story Download करना चाहते हैं।

लेकिन आपको नहीं पता है कि फेसबुक से हम किसी का भी स्टोरी अपने गैलरी में डाउनलोड कैसे करें गाने के साथ।

तो फिर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है की Facebook Story गैलरी में कैसे सेव कर सकते हैं।

इसके लिए आपको यह पोस्ट ध्यान से पढ़ना है और आपको पता चल जाएगा।

क्योंकि कभी-कभी हमें हमारे दोस्तों का स्टोरी बहुत ज्यादा पसंद आती है या फिर उनका स्टोरी हम अपने Facebook Story में लगाना चाहते हैं।

तब हमें उनकी Story Download करनी पड़ती है तो हम सोचते हैं कि Facebook Story Download कैसे करें।

Facebook Story Download Kaise Kare
Facebook की story gallery में save कैसे करें

तो चलो जान लेते हैं कि कैसे हम Facebook Story अपने गैलरी में सेव कर सकते हैं।

Facebook Story Save in Gallery With Music 

फेसबुक की स्टोरी को गैलरी में सेव करने के लिए आपको अपने फोन में दो आसान तरीके Follow करना होगा।

1. पहला तरीका है कि आप Play Store से एक App Download करके उसका इस्तेमाल करके Facebook Story Download कर सकते हैं।

2. दूसरा है आप ब्राउज़र से Online Website से facebook story download कर सकते हैं।

तो यह दो आसान तरीके हैं जिनका आप Follow करके फेसबुक स्टोरी गैलरी में सेव कर सकते हैं गाने के साथ।

फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करें Online Website से 

सबसे पहले जान लेते हैं कि हम फेसबुक स्टोरी Online Website से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके लिए आपको नीचे कुछ वेबसाइट का लिंक दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके डायरेक्ट उस Website को ओपन कर ले।

अब आपको कुछ Steps Follow करना है जो नीचे बताए गए हैं।

1. सबसे पहले अपना Facebook App ओपन करें यहां से जिसका स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं।

2. उसके स्टोरी का Link आपको Copy करना होगा।

3. फिर आप जिस Website को ओपन करेंगे वहां पर Link डालें जो आपने Copy किया है।

4. फिर आप Download Button पर क्लिक करें।

5. अब आपने जो लिंक यहां पर डाला होगा स्टोरी का वह Story Download हो जाएगी।

तो इस तरह से आप Online Website का यूज करके Facebook Story Download कर सकते हैं।

Note – आप यहां से जो भी स्टोरी डाउनलोड करेंगे वह स्टोरी आपकी गाने के साथ Download होगी और गैलरी में सेव हो जाएगी।

Facebook Story Download Kaise Kare
Facebook की story gallery में save कैसे करें

Facebook Story Download in App 

दोस्तों अब जान लेते हैं कि फेसबुक की स्टोरी को डाउनलोड कैसे करें App का यूज करके।

क्योंकि अभी मैंने आपको ऊपर बताया है कि वेबसाइट का यूज करके कैसे डाउनलोड करें तो आप सीख गए होंगे।

लेकिन अब जान लेते हैं कि Play Store से App को डाउनलोड करके Facebook Story Download कैसे करें।

इसके लिए सबसे पहले आपको एक App Download करना होगा Facebook Story Download करने के लिए।

Facebook Story Download Karne Wala App 

सबसे पहले अपने फोन में Play Store को ओपन करें और यहां पर Search करें Video Downloader For Facebook। 

आपके सामने यह App आ जाएगा इसे Download & install कर ले।

इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.7 की रेटिंग मिली है और 10 Million से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

इसलिए यह एक बहुत ही पॉपुलर और पसंद आता है।

इस App का Download Link मैंने आपको नीचे दे दिया है उस पर क्लिक करके आप Direct Download कर सकते हैं।

Facebook Story Download in Gallery 

अब सीख लेते हैं कि फेसबुक स्टोरी डाउनलोड कैसे करें गैलरी में गाने के साथ।

क्योंकि आपने जान लिया होगा App Download कैसे करना है।

तो अब आपको कुछ Steps Follow करना है उसके बाद आपका फेसबुक स्टोरी गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा।

1. सबसे पहले अपने फोन में इस App को ओपन करें।

2. उसके बाद अपना Facebook Open करें।

3. फेसबुक में उस स्टोरी को ओपन करें जिसे Download करना चाहते हैं।

4. अब आप उस स्टोरी का Link Copy कर ले ऊपर 3dot पर क्लिक करके।

5. फिर उस Link को आप इसी App में Past करें जो आपने ऐप डाउनलोड करके ओपन किया है।

6. उसके बाद नीचे आपको Download Button दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

7. अब आपको नीचे Download Link दिखाई देगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।

फिर आप देखेंगे कि आपका स्टोरी डाउनलोड हो चुका है।

इस तरह से आप फेसबुक से किसी का भी स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं गाने के साथ

Note – 

लेकिन आपको एक बात याद रखना है की इस App में आपको अपना फेसबुक I’d Login करना होगा।

( Facebook Story Download Kaise Kare With Music) 

वीडियो देखें

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए।

  वीडियो देखें

ऊपर वीडियो देखें बटन पर क्लिक करें यह वीडियो YouTube पर ओपन हो जाएगा इसे मैंने ही अपलोड किया है।

इसे भी पढ़े

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि Facebook Story Download Kaise Kare With Music

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Follow Me –  YouTubeFacebookTwitterInstagram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button