Groww Demat account Opening /पूरी जानकारी
Introduction
Groww Demat Open – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Groww App में डीमैट अकाउंट ओपन कैसे करते हैं या Groww Demat Account Opening.
क्या आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है।
अगर आपने सोचा है कि Groww में डीमेट अकाउंट कैसे बनाते हैं तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
जैसे के हम सभी लोग जानते हैं कि अगर हम शेयर मार्केट में Share को खरीदने के लिए या फिर म्यूचल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए, ट्रेडिंग करने के लिए।
हमारे पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए।
आज किस पोस्ट के अंदर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि डीमेट अकाउंट कैसे बनाएं और अपनी KYC कैसे Complete करें।
Groww क्या है
सबसे जान लेते हैं कि Groww App क्या है वैसे आप लोग इसके बारे में जानते भी होंगे।
Groww App एक ट्रेडिंग एप है जिसमें आप आसानी से IPO में Mutual Fund में और US Stocks में और Digital Gold में और Stocks में आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हैं।
इस ऐप के बहुत ही कम Charges हैं यानी कि ना सामान के बराबर।
Groww App को अप्रैल 2016 में प्रारंभ किया गया था, यह Treding App इंडिया का है।
इस ऐप के Founders – Lalit Kesher ( CEO ) , Harsh Jain, Neeraj Singh and Ishan Bansal.
> Dream11 से पैसे कैसे कमाए – करोड़ों रुपए
Demat Account Opening Documents Required
Groww App में डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए वह जान लेते हैं।
1. Mobile Number
2. आपका Live फोटो
3. आपका pan card
4. Adhar card and register mobile number
5. आपका Signature
6. Email id
यह कुछ डाक्यूमेंट्स हैं जो आपको डिमैट अकाउंट ओपन करते समय आप से मांगे जाएंगे।
अब आपको सबसे पहले अपने फोन में Groww App Download करना है।
How to download Groww App
दोस्तों अब जान लेते हैं कि Groww App डाउनलोड कैसे करें।
Groww App को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
Groww App का डाउनलोड लिंक आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Note – अगर आप यहां से क्लिक करके डाउनलोड करेंगे तो आपको Account Open करने का ₹100 का कैश बोनस मिलेगा।
Groww Demat Account Opening Process
अब आपने अपने फोन में Groww App डाउनलोड कर लिया होगा तो जान लेते हैं कि अकाउंट ओपन कैसे करें।
1. सबसे पहले आपको Groww App यहां से डाउनलोड कर लेना है।
2. अब आप इस App को ओपन करें और यहां पर आपको अपना एक Email आईडी डालना है।
3. Email id डालते ही आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको Phone Number डालना है।
4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह यहां डालें।
5. फिर आपको एक Option मिलेगा Verify पन।
6. आपको अपना Pan Card नंबर डाल देना है नीचे Confirm बटन पर क्लिक करना है।
7. फिर आपके सामने एक नया पे जाएगा जिसमें Gender सेलेक्ट करना है।
8. फिर नया ऑप्शन मिलेगा Marital Status यहां पर अपना Marital Status सिलेक्ट कर ले।
9. अब आपको Occupation मिलेगा यहां पर अपना Occupation सेलेक्ट करें कि आप क्या काम करते हैं।
10. अब आपको Annual Income का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको अपनी Annual Income सेलेक्ट करना है कि 1 साल में कितना कमाते हैं।
11. फिर आपको Treding and Environment Performance ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको Treding Experience सेलेक्ट करना है।
ध्यान दीजिए –
अगर आपने पहले कभी किसी और App में या अपने किसी फैमिली के साथ ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट किया है तो आप अपने हिसाब से 1 year ,2 year ,3 year ,4 year तक सेलेक्ट कर ले नहीं तो No Experience को सेलेक्ट करें और Proceed करें।
12. अब आपको Details Required to Finish KYC ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको अपनी माता और पिता का नाम डाल देना है और Next Button पर क्लिक करें
13. अब आपको अपना Bank add करने का ऑप्शन मिलेगा जो भी आपका बैंक हो अपना Bank Select करें और अकाउंट नंबर डालकर Verify करें।
14. अब आपको Digilocker KYC ऑप्शन मिलेगा आपको Proceed for KYC पर क्लिक करना है।
15. यहां पर आपको Authenticate aadhar ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
16. अब आप अपना Adhar Number डालें और Send OTP पर क्लिक करें।
17. आपके आधार में जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर OTP आएगा वह यहां डालें।
18. Digilocker का अपना Sequrity Pin सेट कर लें और Continue करें।
Groww Demat Account Opening
19. अब आपके आधार से आपका details ले लिया जाएगा Fetch बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
20. अब आपको अपने Pan Card का फोटो और अपना फोटो अपलोड करना होगा।
21. उसके बाद आपको अपना Signature करना होगा।
22. फिर आपको Nomination करने का ऑप्शन मिलेगा इसे आप Skip कर दें।
23. फिर आपको एक आखरी ऑप्शन मिलेगा Aadhar eSing उस पर क्लिक करें और Turm and conditions को Except करें।
24. अब NSDL का पेट आ जाएगा यहां पर आपको अपने आधार से eSing कर लेना है।
25. अपना आधार डालें आधार के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वह यहां डालें और Continue करें।
अब आपके सारे Documents Complete एंड अपलोड हो गए हैं यहां पर आपको 48 घंटे का इंतजार करना होगा।
आपके Documents Verify किए जाएंगे Groww App के टीम के द्वारा फिर आपका Account Activate हो जाएगा।
इस तरह से आप अपना Groww App में फ्री में डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
Groww अकाउंट कितने दिन में Activate होता है
दोस्तों अब आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा कि Groww अकाउंट कितने दिन में Activate होता है।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देते हैं कि Groww अकाउंट 2 दिन में यानी कि 48 घंटे में Activate हो जाता है।
कभी-कभी आपके Documents को Verify करने में कोई प्रॉब्लम आती है तो आपको यहां पर थोड़ा और समय लग जाएगा।
फिर भी अगर आपका अकाउंट Activate नहीं होता है तो आप इनके Customer से Suport ले सकते हैं।
Groww App Customer Care Service
Groww App के कस्टमर केयर से कांटेक्ट कैसे करें।
जैसे आपको Groww में कोई भी प्रॉब्लम आ रहा है ट्रेडिंग करते समय शेयर को खरीदते समय म्यूचल फंड में इन्वेस्ट करते समय।
तो फिर आप इनकी कस्टमर केयर सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Contact Number – +91 910 880 0604
Email id – grievances@groww.in , ( supportgroww.in )
Oficial Website – groww.in
YouTube Channel – Groww
Facebook – Groww Account
Instagram – Groww Account
Twitter – Groww Account
Telegram – Groww Account
यह कुछ ऑप्शन है जिन्हें यूज करके आप Groww से कांटेक्ट कर सकते हैं।
- Android फोन में iPhone 14 Pro Dynamic Island कैसे लगाएं?
- Paytm अकाउंट कैसे बनाएं ? पूरी जानकारी
- Google Pay अकाउंट कैसे बनाएं ?
Groww अकाउंट delete कैसे करें
दोस्तों क्या आप सोच रहे हैं कि Groww Account Delete होगा या नहीं।
अगर आप इस तरह से सोच रहे हैं कि हम अपने Groww के डीमेट अकाउंट को कुछ दिनों के बाद डिलीट करना चाहे तो कर सकते हैं या नहीं।
आप Groww का डिमैट अकाउंट जब चाहो तब आप इसे डिलीट कर सकते हैं कोई भी आपक प्रॉब्लम नहीं होगा।
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आज आप स गए होंगे कि Groww Demat Account Opening Process.
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।