Paytm Se Loan EMI Kist Jama Kaise Kare
Introduction
EMI Loan Payment – Friends, today in this post we will tell you how to deposit loan EMI from Paytm ( Paytm se loan EMI Kist Jama Kaise Kare ) .
दोस्तों क्या आप भी अपने फोन में Paytm App यूज करते हैं और आप अपने Paytm App से Loan EMI किस्त जमा करना चाहते हैं।
लेकिन आपको नहीं पता है कि Paytm App से EMI लोन किस्त कैसे जमा करते हैं तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए।
क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि Paytm से Loan Payment जमा कैसे करें।
जैसे , हम किसी भी मोबाइल फोन को किस्त पर ले लेते हैं तो हमारा एक EMI बन जाता है जो हमें महीने के किसी एक तारीख को हमें Payment देना होता है।
या फिर आपने किसी भी वजह से लोन लिया है और आपका EMI चालू है तो अपने EMI का लोन पेमेंट कैसे जमा करें Paytm App से।
इस पोस्ट में आपको Step by Step पूरी जानकारी के साथ बताया है तो आप ध्यान से पढ़ लीजिए।
Paytm Se EMI Kist Jama Kaise Kare
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि Paytm App बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है।
यह पूरी तरीके से Digital Payment App है इसका यूज करके आप ऑनलाइन के लगभग सारे काम कर सकते हैं।
Paytm App से आप Loan भी ले सकते हैं मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं बिजली का बिल भी जमा कर सकते हैं और भी बहुत कुछ।
लेकिन आपको पेटीएम से लोन EMI किस्त जमा करना है तो आप कैसे करेंगे।
इसके लिए नीचे आपको कुछ Steps बताएं गए हैं जिन्हें आप को Follow करना होगा।
Paytm से EMI किस्त जमा कैसे करें
सबसे पहले अपने फोन में Paytm App ओपन करें और अपना Account जहां पर बना ले और बैंक जोड़ ले।
1. पेटीएम एप ओपन करने पर यहां पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे।
2. एक विकल्प दिखाई देगा Recharge & Bill Payments उस पर क्लिक करें।
3. क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे आपको Financial Services पर क्लिक करना है।
4. फिर आपको Pay Loan का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
5. अब आपके सामने सामने सारी Company आ जाएंगे जो लोन देती हैं।
6. आपको अपना Company Select करना है जिस कंपनी से लोन लिया है।
7. अब आप अपना यहां Loan EMI Number डालें / I’d Number.
8. अब आपका Loan EMI Paisa दिखाई देगा जो आपको जमा करना है।
9. फिर जो आपका EMI किस्त है वह आप अपने बैंक से या Paytm Wallet से जमा कर दें।
तो इस तरह से आपका लोन का EMI किस्त जमा हो जाता है Paytm App का यूज करके।
मोबाइल की किस्त Paytm से जमा कैसे करें
दोस्तों अगर आपके मन में एक प्रश्न आ रहा है कि क्या हम पेटीएम से मोबाइल की किस्त जमा कर सकते हैं।
तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं क्योंकि मोबाइल की किस्त जमा करना भी एक EMI Kist Loan है।
तो इसलिए पेटीएम से आप मोबाइल का भी किस्त जमा कर सकते हैं बस आपको यही तरीका Follow करना होगा।
वीडियो देखें –
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए
ऊपर वीडियो देखें बटन पर क्लिक करें यह वीडियो YouTube पर ओपन हो जाएगा इसे मैंने ही अपलोड किया है।
इसे भी पढ़े –
- Paytm से Redeem Code कैसे बनाएं ?
- Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
- PhonePe, Paytm, Google Pay से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- Paytm से बिजली बिल जमा कैसे
- Paytm UPI Lite Activate कैसे करें ?
- Paytm से पैसे कैसे कमाए ?
- Paytm अकाउंट कैसे बनाएं ? पूरी जानकारी
- Amazon Pay से Redeem Code कैसे बनाएं ?
- Dream11 से पैसे कैसे कमाए – करोड़ों रुपए
- WhatsApp Profile फोटो कौन कौन देखता है ?
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि Paytm Se Loan EMI Kist Jama Kaise Kare .
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।
Follow Me – Facebook , Instagram , Telegram , Twitter , YouTube ।