Samsung Phone Update कैसे करें ?
Introduction –
Software Update – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Samsung Phone Update कैसे करें।
क्या आपके Samsung कंपनी का कोई भी मोबाइल फोन है और उसे आप यूज़ करते हैं अब आप अपने फोन को अपडेट करना चाहते हैं तो कैसे करें।
क्योंकि हमें पता है कि हमारे फोन में कंपनी की तरफ से 1 महीने या 2 महीने में Update मिलता रहता है।
सैमसंग का Phone Update करने का क्या तरीका है और कैसे अपडेट कर सकते हैं।
आपको इस पोस्ट के अंदर पूरी जानकारी के साथ मैंने बताया है तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ लीजिए।
Samsung software update करते समय आपको क्या क्या ध्यान में रखना चाहिए वह भी आज आपको पता चल जाएगा।
Samsung Software Update क्या होगा
दोस्तों सबसे पहले हम आपको एक जानकारी देने वाले हैं कि Samsung Software Update करने से क्या होगा।
सैमसंग सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से आपका मोबाइल फोन बहुत ही Fast चलने लगता है।
कंपनी ने इस अपडेट में जितने सारे नए फीचर दिए होंगे वह आपके मोबाइल में Install हो जाएंगे।
फोन को Update करने से पहले क्या ध्यान रखें
मोबाइल को अपडेट करने से पहले आपको क्या क्या ध्यान रखना चाहिए।
अगर आप अपने मोबाइल को अपडेट करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
1. सबसे पहले फोन को अपडेट करते समय आपका Internet सही चल रहा हो।
2. आपके फोन में कम से कम 20 से 25% बैटरी हो।
3. फोन अपडेट करते समय आपका कोई भी डाटा डिलीट नहीं होता है।
4. फोन को Update करने में आपके फोन के हिसाब से समय लगता है जितना पुराना होगा उतना ज्यादा समय लगेगा।
फ़ोन Update करने से क्या Delete होगा
क्या आपके मन में एक प्रश्न आ रहा है कि फोन को अपडेट करने से हमारा कौन-कौन सा File Delete होगा।
इसका सही जवाब है कि आप अपने फोन में सॉफ्टवेयर को जब अपडेट करते हैं तब आपका कोई भी डाटा डिलीट नहीं होता है।
सिर्फ आपके फोन में कुछ New Features आपको मिल जाएंगे जो कंपनी के द्वारा अपडेट किए गए होंगे।
Samsung Phone Update करने का तरीका
अगर आपके पास Samsung Galaxy का कोई भी मोबाइल फोन है और उसे आप अपडेट करना चाहते हैं तो इसे अपडेट करना बहुत ही आसान है।
बस आपको अपने फोन में कुछ Steps Follow करना होगा जो आपको आगे बताए गए हैं।
1. सबसे पहले अपने फोन में Setting App खोलें।
2. अब अगर आपके फोन में Update आया होगा तो सबसे ऊपर ही देखने को मिलेगा यह Software Update is Available।
3. यहां पर दो बटन मिलेंगे Later एंड Update आपको अपडेट पर क्लिक करना है।
4. अगर यह विकल्प आपको दिखाई नहीं दे रहा है तो थोड़ा सा नीचे आएंगे।
5. आपको एक सेटिंग दिखाई देगा Software Update उस पर क्लिक करें।
6. अब आपको एक विकल्प मिलेगा Download एंड Install उस पर टच करें।
7. फिर आपके सामने Update को डाउनलोड करने का बटन मिलेगा Download Button पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
8. अपडेट डाउनलोड हो जाएगा तो आपको 2 Option मिलेंगे Install Now एंड Shedule Install।
9. अपने फोन को अगर अभी इंस्टॉल करना चाहते हैं तो install Now पर क्लिक करें।
10. अगर आपके पास अभी समय नहीं है तो अपने फोन को Shedule में लगा सकते हैं फिर वह Automatic Update हो जाएगा।
जब आप Install Now पर क्लिक करेंगे तो आपका फोन Automatic Update होना स्टार्ट हो जाएगा यहां पर आपको कुछ भी नहीं करना है।
इस तरह से आप Samsung का कोई भी मोबाइल अपडेट कर सकते हैं।
फ़ोन को Update करना चाहिए या नहीं
दोस्तों क्या आपके मन में एक प्रश्न आ रहा है कि फोन को अपडेट करना चाहिए कि नहीं।
इसका सही जवाब है कि आपको अपने फोन को हमेशा Update करके रखना चाहिए।
क्योंकि अपडेट करने से आपका फोन Fast चलता है और आपको New Features मिलते रहते हैं।
वीडियो देखें –
अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो तो यह आप हमारी वीडियो देख लीजिए।
इस वीडियो को मैंने इस YouTube पर अपलोड कर दिया है इस बटन पर क्लिक करके देखें।
इसे भी पढ़े –
- Hi Translate App यूज कैसे करें ?
- Google Pay से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- Paytm से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- PhonePe से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- Amazon से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- फोन में Voice Screen Lock कैसे लगाए ?
- WhatsApp Profile फोटो कौन कौन देखता है ?
- Phone में Time स्क्रीन Lock पासवर्ड कैसे लगाए ?
- अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं ?
- Netflix Membership Cancel कैसे करें?
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया है तो आज आप सीख गए होंगे कि Samsung Phone Update कैसे करें।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें।
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।
Update na hone ki wajah se phone charge nahi ho raha hai switch off ho gya hai, कृपा kuch bataye