WhatsApp se app kaise bheje
WhatsApp se app kaise bheje –
Introduction – दोस्तों क्या आप अपने मोबाइल फोन के WhatsApp से किसी भी App को भेजना चाहते हैं तो आप कैसे भेजेंगे या WhatsApp se app kaise bheje इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए आपको पता चल जाएगा।
जैसे कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि हम किसी भी Apps को WhatsApp से अपने दोस्तों को शेयर करना चाहते हैं और वह Apps शेयर नहीं होते है।
तो अगर आपके पास Android फोन किसी भी कंपनी का है आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लीजिए हर एक फोन में यह ट्रिक काम करेगा।
यानी कि आप किसी भी फोन में WhatsApp से App ट्रांसफर कर पाएंगे तो चलो शुरू करते हैं।
WhatsApp से App भेजने का तरीका –
WhatsApp से ऐप भेजने का सबसे आसान तरीका है जो आपको पता चल जाएगा।
अगर आप अपने फोन से जिस App को भेजना चाहते हैं उस App को Browser से डाउनलोड किया होगा तो उसका एक Apk फाइल आपके फाइल मैनेजर में सेव हो जाता है।
आप अपने फाइल मैनेजर में जाकर वहां से आप उस App का Apk फाइल भेज सकते हैं।
अगर आपने Browser से डाउनलोड नहीं किया है तो कैसे भेजेंग।
ऐसे भेजे Apps WhatsApp से –
Browser से अगर आपने डाउनलोड नहीं किया है तो आपको अपने फोन में एक App Download करना होगा।
इस App का Link आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
1. इस App का नाम Share App Apk है और इसे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
2. App डाउनलोड करके उसे ओपन करें।
3. जैसे App ओपन करेंगे आपके फोन के सारे Apps आ जाएंगे System Apps और Download Apps भी !
4. यहां पर आपको जो App WhatsApp से भेजना है उसे Select करें।
5. उसके बाद नीचे Send बटन पर क्लिक करें।
6. अब आपके सामने System Share ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
7. और उसके बाद आपका WhatsApp और सभी Option आ जाएंगे जहां जहां पर शेयर किया जा सकता है।
8. अब आप अपनी WhatsApp को Select करें और भेज दें।
तो इस तरह से किसी भी फोन में ऐप को WhatsApp से App भेज सकते हैं।
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको पता चल गया होगा कि WhatsApp se app kaise bheje।
मैं आशा करूंगा यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट – Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।