नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए – पूरी जानकारी

नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए ?

Introduction:- नमस्कार दोस्तों , आज आपको सीखने को मिलेगा कि Android phone के नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए , दोस्तों अगर आप अपने फोन के नोटिफिकेशन में अगर फोटो लगा लेते हैं तो जब आप अपने नोटिफिकेशन panel को scroll down करेंगे तो उसमे आपका फोटो दिखेगा जो देखने में बहुत अच्छा लगता है।  

अगर आपके दोस्त लोग आपके फोन का नोटिफिकेशन पैनल देखेंगे तो वह आपसे पूछने लगेंगे तो चलो जानते हैं कि आखिरकार नोटिफिकेशन में फोटो कैसे लगाया जाता है,

जरूरी जानकारी –

 सबसे पहले आपको एक app को download करना होगा वह आपको play store में नहीं मिलेगा कहां से download करना है यह आपको आगे पता चल जाएगा !

  1. App के अंदर आपको 3 Permission देना होगा !
  2. App में कुछ सेटिंग करना होगा !

पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए आपको पूरी जानकारी के साथ पता चल जायेगा।

इसे भी पढ़े –

  1. Android फोन को iPhone कैसे बनाएं 
  2. GB WhatsApp Download कैसे करें – latest version
  3. FM WhatsApp Download कैसे करें – Letest Version 

App Download कैसे करें

दोस्तों app को download करना बहुत ही आसान है

app को download करने के लिए जो आप पोस्ट पढ़ रहे हैं इसी को पढ़ते हुए आपको नीचे की तरफ जाना होगा !

वहीं पर आपको download का button मिलेगा।

उस पर आपको क्लिक कर देना है और आप app को download कर पाएंगे !

One shade

नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए – पूरी जानकारी
One shade

जो आपको इस इमेज में

App download

 

  • सबसे पहले आप लिंक पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको download का option मिलेगा.
  • आपको download button पर क्लिक करना है !
  • फिर अंगला पेज आएगा save file का file को save करें,
  • file को save करने के बाद Download anyway का option आयेगा।
  • आपको download anyway पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको install button मिलेगा।
  • अब आपको app ko install कर लेना है।

App download करने के बाद आप को कुछ permission देना होगा।

इसे भी पढ़े –

  1. App me lock kaise lagaye | App पर लॉक कैसे लगाते हैं
  2. WhatsApp delete message recovery / डिलीट मैसेज वापस लाओ
  3. Call Screen में फोटो कैसे लगाए -पूरी जानकारी 

Permission कैसे allow करे –

जैसे आप app को download करके open करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरीके से page आएगा जो आपको दिखाई दे रहा होगा-

पहला पेज –

नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए
नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए
  • आपको Dual SIM का Permission Allow  करना है.
  • दूसरे option में accessibility का Permission Allow करना है.
  • तीसरे option में नोटिफिकेशन का Permission Allow कर देना है

तो इस तरह से permission allow हो जाएगा

अब Notification में फोटो कैसे लगाएं –

दूसरा पेज – उसके बाद आपके सामने दूसरा पेज आएगा जिसमें आपको Colours के option में क्लिक कर देना है !

तीसरा पेज – अब आपके सामने नया page आएगा आपको Custom background image पर क्लिक कर देना है !

Final पेज – अब आपके सामने notification me photo सेट करने का option आ जायेगा।

  • यहां पर आपको दो option मिलेंगे
  • एक Remove का और दूसरा Select का।
  • आपको Select पर क्लिक करना है
  • आपके फोन का गैलरी ओपन हो जाएगा।
  • फिर अपने के गैलरी से किसी भी फोटो को ले लेना है।
  • अपने फोटो को crop यानी की cut कर लेना है जितना फोटो लगाना चाहते हैं Notification panel में।
  • उसके बाद save कर देना है !

One Shade_v18.4.1 [Pro]-

तो अब आपको पता चल गया होगा कि Android phone के Notification Panel में अपना फोटो कैसे लगाते हैं

इसे भी पढ़े –

  1. Mobile me ringtone kaise lagaye / रिंगटोन कैसे लगाए फोन में
  2. Delete photo wapas kaise laye mobile mein 
  3. App hide kaise kare mobile mein / app कैसे छुपाएं
निष्कर्ष:-

मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पढ़कर बहुत पसंद आया होगा!

और अपने मोबाइल की नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाएं या सेट कर सकते हैं पता चल गया होगा,

अगर आप Android phone इस्तेमाल करते हैं तो आप हमारे इस website – Badiya Tech पर आते रहिए इस पर आपको नई नई पोस्ट मिलती रहेंगी !

धन्यवाद ! 

Comments are closed.