मोबाइल में Developer Option Enable कैसे करें ?
Introduction –
Android Developer Option – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि मोबाइल में Developer Option Enable कैसे करें।
क्या आप भी एक Android Phone यूज करते हैं और आप अपने एंड्रॉयड फोन में Developer Option सेटिंग को चालू करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है।
अगर आपको नहीं पता है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लीजिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है।
आपके पास कोई भी कंपनी का फोन हो आसानी से Developer Option ON कर सकते हैं।
क्योंकि आप लोग जानते हैं Developer Option में आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं.
जिन्हें आप अपने हिसाब से Customisation कर सकते हैं।
इसीलिए Developer Option Setting हर एक मोबाइल में ऐसी जगह छुपा हुआ होता है जिसे आसानी से आप चालू नहीं कर सकते हैं।
Developer Option क्या है
दोस्तों Developer Option एक ऐसा सेटिंग है जो हर एक किसी को आसानी से नहीं मिल सकता है।
क्योंकि Developer Option से आप अपने फोन को पूरी तरीके से Customisation कर सकते हैं।
Developer Option में आपको कुछ ऐसी सेटिंग मिल जाती हैं जिन्हें आप शायद जानते भी ना होंगे इसीलिए इसे छुपा कर रखा जाता है।
अगर आपको Developer के बारे में जानकारी है तो आप अपने फोन के Performance को बढ़ा सकते हैं।
अगर आपको Developer Option के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
तो आप इसके अंदर कोई ऐसा सेटिंग ON/OFF ना करें जिससे आपके फोन में खराबी आ जाए।
Developer Option चालू कैसे करें
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देते हैं कि Developer Option हर एक फोन में अलग-अलग तरीके से चालू होता है।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल का Setting ओपन करें।
2. अब आपको About Setting पर क्लिक करना है।
3. यहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा MiUi Version उस पर 7 बार क्लिक करें
4. जैसे आप 7 बार क्लिक करेंगे आपका Developer Option सेटिंग Enable हो जाएगा।
इस तरह से आप अपने Developer Option को Enable कर सकते हैं
Developer Option Setting On/Off कैसे करें
दोस्तों आपने सीख लिया कि Developer Option Enable कैसे करें आप सीख लेते हैं इसे ON/OFF कैसे करें।
- सबसे पहले अपने फोन का Setting ओपन करें।
- अब आपको Aditional Setting मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- थोड़ा सा नीचे आएंगे आपको Developer Option मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आप अपने Developer Option को ON/OFF कर सकते हैं।
इस तरह से आप अपने Developer Option को चालू और बंद कर सकते हैं।
Samsung फोन में Developer Option Enable कैसे करें
दोस्तों अगर आपके पास सैमसंग का मोबाइल है तो अपने Samsung के मोबाइल में Developer Option कैसे Enable करेंगे।
इसके लिए आपको कुछ Step Follow करना होगा जो नीचे बताए गए हैं।
1. सबसे पहले अपना Setting चालू करें।
2. यहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा About Phone उस पर क्लिक करें।
3. फिर आप Software Information विकल्प पर क्लिक करें।
4. अब आपको Build Number विकल्प दिखाई देगा यहां पर 7 बार क्लिक करें।
5. आपके फोन में Developer Option Enable हो जाएगा।
आप इसे आप ON/OFF करना चाहते हैं तो अपने फोन में फिर से सेटिंग ओपन करें
आप को सबसे नीचे Developer Option Setting मिलेगा अब आप यहीं से इसे चालू और बंद कर सकते हैं।
वीडियो देखें –
दोस्तों अगर आपको पोस्ट पढ़ते समय कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए।
ऊपर आपको वीडियो देखें बटन पर क्लिक करना है फिर यह वीडियो YouTube पर ओपन हो जाएगा।
इसे भी पढ़े –
- Google Pay से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
- Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
- मोबाइल में Storage खाली कैसे करें ?
- Hi Translate App यूज कैसे करें ?
- फोन में Voice Screen Lock कैसे लगाए ?
- WhatsApp Profile फोटो कौन कौन देखता है ?
- अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं ?
- WhatsApp Home स्क्रीन में फोटो कैसे लगाएं ?
- नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए ?
- Paytm से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
निष्कर्ष –
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा कि मोबाइल में Developer Option Enable कैसे करें अगर आपने पूरा ध्यान से पढ़ लिया होगा।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।