How to

Android Apps Ka Icon Change Kaise Kare ?

Introduction

Apps Icon Changer –  In this post, you will get to learn how to change the icon and name of the apps in Android phone ( Android apps ka Icon change kaise kare ) ।

दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर हम आपको बताएंगे कि आप अपने एंड्रॉयड फोन के किसी भी Apps का Icon & Name कैसे बदल सकते हैं।

क्योंकि जब हम अपने फोन में किसी भी Apps को यूज करते हैं तो कोई भी उसे देख सकता है।

ऐसे में अगर हम चाहें की किसी को भी पता ना चले कि हम अपने फोन में कौन सा App यूज करते हैं तो आप अपने App का आइकन और नाम बदल दें।

किसी भी App का नाम और आइकॉन बदलना बहुत ही आसान है जो आपको इस पोस्ट में आगे पता चल जाएगा कि कैसे बदलें।

कभी कभी ऐसा हो जाता है कि हम अपने फोन में कोई ऐसा App रखना चाहते हैं जिसे कोई भी जान ना सके तो आप यह काम कर लीजिए।

फिर आपके App को कोई भी नहीं देख सकता है और आपके फोन में वह App Download भी रहेगा।

तो चलो जान लेते हैं कि एंड्रॉयड फोन में Apps का Icon & Name कैसे बदला जाता है।

Apps Icon & name कैसे बदलें किसी भी फोन में

App ka Icon change करने का तरीका 

किसी भी Apps का Icon & Name बदलने का सबसे आसान एक तरीका है।

जिसमें आपको एक App Download करके यूज़ करना होगा उस App की मदद से आप आइकन और नाम बदल सकते हैं किसी भी App का।

Apps icon and Name change karne wala app 

किसी भी फोन मैं किसी भी ऐप का आइकन और नाम बदलने के लिए एक App Download करना होगा।

वैसे तो आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप्स मिल जाएंगे जिनका आप यूज़ करके एप्स आइकन और नाम बदल सकते हैं।

लेकिन हम आज आपको एक ऐसे Popular App के बारे में बताएंगे जो बहुत सारे लोग यूज़ करते हैं और अच्छे से काम करता है।

इस ऐप का नाम है X Icon Changer, इसे आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस App को प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

X Icon Changer App का Download Link आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर ले।

Apps का Icon और Name कैसे बदले 

अब जान लेते हैं कि किसी भी मोबाइल में ऐप्स का Icon & Name कैसे बदल सकते हैं।

सबसे पहले आपने अपने फोन में App को डाउनलोड कर लिया होगा जो मैंने ऊपर बताया है।

उसके बाद आपको अपने फोन में कुछ Step Follow करना होगा जो नीचे बताए गए हैं।

1. सबसे पहले अपने फोन में इस App को ओपन करें।

2. यह App आपसे System Shortcut Permission मांगेगा उसे Allow करें।

3. फिर इस App का होम पेज दिखाई देगा वह आपके सारे Apps दिखाई देंगे।

4. यहां पर आप जिस App का आइकन और नाम बदलना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

5. फिर आपको यहां 3 विकल्प दिखाई देंगे Library, Photo, Apps

6. लाइब्रेरी में आपको बहुत सारे आइकन मिलेंगे उनमें से जो भी सेट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

7. अगर आप अपना फोटो सेट करना चाहते हैं तो फोटो विकल्प पर क्लिक करके अपना Photo Select करें।

8. अगर आपके फोन में कोई दूसरा App है उस App का आइकन सेट करना चाहते हैं तो Apps के विकल्प पर क्लिक करें।

9. अब आप का Icon Change हो जाएगा।

10. यहां पर आपको एक Option मिलेगा Edit Name तो यहां पर कोई भी Name डालें जो डालना चाहते हैं।

11. फिर आप Save Button पर क्लिक करें।

अब आपके होम स्क्रीन पर यह Apps आ जाएगा जिसका आपने आइकन और नाम चेंज किया।

Apps Icon & name कैसे बदलें किसी भी फोन में

तो इस तरह से आप अपने फोन में किसी भी Apps का आइकन और नाम बदल सकते हैं इसमें आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी।

(Android Apps Ka Icon Change Kaise Kare)

Apps Icon में Photo Kaise Lagaye 

दोस्तों अगर आपके मन में एक प्रश्न आ रहा है कि App Icon में फोटो कैसे लगाएं।

क्या हम App के Icon में अपना फोटो लगा सकते हैं तो आप सही सोच रहे हैं।

क्योंकि मैंने आपको ऊपर बताया हुआ है कि जब आप इस App को ओपन करेंगे।

तो आपको यहां 3 विकल्प दिखाई देंगे Library , Photo और Apps

आपको इनमें से Photo विकल्प का चयन करना है और अपना Photo सेट कर लेना है।

तो इस तरह से आप एंड्रॉयड फोन के किसी भी Apps में Icon की जगह पर अपना फोटो लगा सकते हैं।

X Icon Changer App काम कैसे करता है 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम बता देते हैं कि X Icon Changer App आपके फोन में काम कैसे करता है।

सबसे पहले इस App का काम है कि जब आप किसी भी App का Icon &Name बदलते हैं तो यह उसका Shortcut आपके होम स्क्रीन में Add कर देता है।

फिर आप अपनी ओरिजिनल App को मोबाइल में Hide करके रख सकते हैं।

इस App की मदद से जो Shortcut आपके होम स्क्रीन में रहेगा उसका आप यूज कर सकते हैं।

वीडियो देखें 

दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ते समय कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए।

  वीडियो देखें

ऊपर वीडियो देखें बटन पर क्लिक करें और वीडियो YouTube पर ओपन हो जाएगा फिर आप इसे पूरा देख लीजिए।

इसे भी पढ़ें – 

निष्कर्ष – 

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप सो गए होंगे कि Android Apps Ka Icon Change Kaise Kare .

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button