Bina Seen Kiye WhatsApp Status Kaise Dekhe ?
Introduction –
WhatsApp Status – Friends, in this post you will get to learn how to see WhatsApp status without seen ( Bina Seen Kiye WhatsApp Status Kaise Dekhe ) .
दोस्तों क्या आप भी WhatsApp यूज करते हैं और आपके Friends भी WhatsApp यूज करते हैं।
WhatsApp पर आपके दोस्त स्टेटस लगाते हैं और आप उन Status को बिना पता चले आप देखना चाहते हैं तो कैसे देख सकते हैं।
क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि हम किसी का भी WhatsApp Status देखना चाहते हैं लेकिन हम सोचते हैं कि उसे पता ना चले।
तो फिर इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि आप WhatsApp पर किसी का भी स्टेटस कैसे देख सकते हैं।
लेकिन सामने वाले को कभी पता नहीं चलेगा कि आपने उसका Status देखा हुआ है।
तो चलिए जान लेते हैं कि ऐसा कौन सा तरीका है जिसे यूज करके हम WhatsApp Status देख सकते हैं।
बिना पता चले Whatsapp Status कैसे देखें
दोस्तों बिना पता चले WhatsApp Status को देखने के लिए आपको दो तरीके मैंने बताए हैं जिनका आप यूज कर सकते हैं।
वह दो तरीके कुछ इस प्रकार हैं।
1. WhatsApp Me Setting करके
2. App Download करके
वह यह दो तरीके हैं जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp Status कैसे देखें बिना पता चले
दोस्तों अब हम आपको पहला तरीका बताएंगे कि WhatsApp Stutus कैसे देखे बिना पता चले WhatsApp में Setting करके।
इसके लिए आपको कुछ Step Follow करना होगा जो नीचे बताए गए हैं।
1. सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp को ओपन करें।
2. आपको यहां पर 3dot दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
3. फिर आपको यहां एक Setting का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
4. अब आपको फिर यहां Privacy विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
5. अब आपको यहां एक Reed Receipt विकल्प मिलेगा इसे बंद ( OF ) कर दें।
तो अब आप किसी का भी WhatsApp Status देखेंगे तो सामने वाले को पता नहीं चलेगा।
Note – एक बात को आप ध्यान रखेंगे कि अब आप WhatsApp पर किसी से भी चैटिंग करेंगे तो सामने वाले को Blue Tik भी नहीं दिखेगा।
Bina Seen Kiye WhatsApp Status Kaise Dekhe
दोस्तों अब आपको हम दूसरा तरीका बताएंगे कि Bina Seen Kiye WhatsApp Status कैसे देखें App को डाउनलोड करके ।
दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले एक App Download करना होगा उस App का Download Link नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
अब आपको कुछ Steps Follow करने हैं जो मैंने आपको नीचे बताए हैं उस Apps के अंदर।
1. सबसे पहले App को Install & Download करके ओपन करें।
2. फिर आपको यहां Ok Button दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
3. अब आपको Give Permission विकल्प मिलेगा उस Permission को Allow करें।
4. फिर आपको Use this folder विकल्प दिखाई देगा इसे आप Allow कर दें।
5. अब आपका यह App ओपन हो जाएगा यहां पर आपको Photo & Video के दो विकल्प मिलेंगे।
6. अगर आपके Friends ने स्टेटस में फोटो लगाया है तो फोटो विकल्प में दिखाई देगा Video लगाया होगा तो Video विकल्प में दिखाई देगा।
7. अब आप यहां से किसी का भी WhatsApp Status देख लीजिए।
लेकिन आपके दोस्तों को कभी भी पता नहीं चलेगा कि आपने उनका Status देखा है या नहीं।
Download Now
तो इस तरह से आप WhatsApp में बिना सीन किए किसी का भी स्टेटस देख सकते हैं।
Note –
आपको एक बात याद रखना है कि आप इस App से किसी का भी WhatsApp Status Download भी कर सकते हैं गैलरी में।
वीडियो देखें –
दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए,
इस वीडियो को मैंने YouTube पर अपलोड कर दिया है।
इसे भी पढ़े –
- WhatsApp Status Download Kaise Kare?
- Whatsapp ki photo gallery me kaise laye ?
- Notification Bar Me Photo Kaise Lagaye
- WhatsApp Home स्क्रीन में फोटो कैसे लगाएं ?
- WhatsApp में Link Device Option कैसे चालू करें ?
- WhatsApp Profile फोटो कौन कौन देखता है ?
- WhatsApp में पर्सनल चैट लॉक करें ?
- WhatsApp par lock kaise lagaye ?
- WhatsApp se app kaise bheje ?
- WhatsApp में लिखने का स्टाइल कैसे बदले ?
निष्कर्स –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप ही गए होंगे कि Bina Seen Kiye WhatsApp Status Kaise Dekhe .
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech WhatsApp पर आते रहिए।
धन्यवाद।
Follow Me – YouTube , Facebook , Instagram , Twitter ।