Google Pay से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
Introduction –
Electricity Bill Pay – दोस्तों आज किस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Google Pay से बिजली बिल जमा कैसे करें।
क्या आप भी एक Android फोन यूज करते हैं और अपने फोन में Google Pay इस्तेमाल करते हैं।
आप Google Pay से अपना बिजली बिल जमा करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है।
की गूगल पे से बिजली का बिल भुगतान कैसे किया जाता है घर बैठे अपने मोबाइल से।
जैसे हम अपने आसपास सुना करते हैं कि बिजली का बिल ऑनलाइन जमा कर दो Google Pay से, PhonePe से, Paytm App से, Amazon App से लेकिन हमें कुछ नहीं पता है।
बिजली का बिल ऑनलाइन जमा कैसे किया जाता है या फिर हम Google Pay से बिजली का बिल कैसे जमा कर सकते हैं।
बिजली का बिल Online जमा करने के लिए आपको यह पोस्ट पूरा ध्यान से पढ़ लेना है क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया है।
Google Pay से बिजली बिल भरें
गूगल पे से बिजली का भुगतान करना बहुत ही आसान है।
क्योंकि गूगल पर एक Popular एप्लीकेशन है Google Pay App को 100 मिलियन से ज्यादा लोग चलाते हैं अपने मोबाइल पर।
Google Pay App एक फाइनेंसियल एप्लीकेशन है जिसका आप ऑनलाइन पेमेंट में यूज कर सकते हैं।
जैसे –
बिजली का बिल जमा करना।
मोबाइल रिचार्ज करना।
डीटीएच का रिचार्ज करना यहां पर आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं।
बिजली बिल जमा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Pay App Download करना है।
गूगल पे एप डाउनलोड लिंक आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
Google Pay से बिजली बिल जमा कैसे करें
आपके फोन में Google Pay App हो गया होगा तो अब आप इसमें अपना अकाउंट बना ले।
गूगल पे में अकाउंट कैसे बनाते हैं इस पर मैंने पहले से पोस्ट लिखा है उसे आप पढ़ सकते हैं जो ऊपर लिंक है।
अब आपको कुछ Steps Follow करना है और आपका बिजली बिल जमा हो जाएगा Online Google Pay App से।
1. सबसे पहले अपने फोन में Google pay App ओपन करें।
2. ओपन करने के बाद होम पेज पर आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे।
3. आपको यहां पर एक विकल्प मिलेगा Pay Bills उस पर क्लिक करें।
4. फिर आपके सामने Bills जमा करने के बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे।
5. विकल्प में से एक Electricity विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
6. अभी यहां पर बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की List आ जाएगी।
7. आपको अपना कंपनी Select करना है जो आपके State में बिजली सप्लाई करती है।
8. Select करने के बाद आपको अपना Account Link करने का विकल्प मिलेगा।
9. यहां पर आपको अपना CA Number ( A/C ) डालना है और अपना नाम फिर लिंक Account पर क्लिक करें।
अब आपका यहां अकाउंट लिंक को हो चुका है फिर अब जो आपका Bill होगा वह आपको दिखाई देगा और आपकी सारी Details भी।
10. आपको एक विकल्प मिलेगा पैसा Pay करने का आपको इस विकल्प पर टैप करना है।
11. फिर अपना पैसा का भुगतान कर देना है।
जैसे ही आप पैसा का भुगतान कर देंगे अब आपका पैसा आपके बिजली कंपनी के पास 3 से 4 दिन में पहुंच जाएगा।
3 से 4 दिन के बाद आपका electricity bill जो होगा वह ₹0 दिखाई देगा।
इस तरह से आप Google Pay App से ऑनलाइन घर बैठे बिजली बिल जमा कर सकते हैं मोबाइल से।
Online बिजली बिल कितने दिन में जमा होता
क्या आपके मन मे एक प्रश्न आ रहा है कि हम बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करते हैं तो कितने दिन में हमारा पैसा जमा हो जाता है।
जब आप कहीं से भी Online Electricity bill जमा करते हैं तो इसमें 3 से 5 दिन का समय लगता है और उसके बाद आपका बिजली बिल ₹0 हो जाएगा।
Google Pay से बिजली बिल जमा करने के फायदे
गूगल पे से बिजली का बिल जमा करने में आपका जो फायदा होगा वह जय होता है की।
जब आप Online यहां से Payment करते हैं तो Google Pay आपको Cashback एंड Rewords देता है।
जिसे आसानी से यूज कर सकते हैं और अपने Bank Account में भेज सकते हैं।
वीडियो देखें
दोस्तों आपको यह पोस्ट पढ़ते समय कुछ समझ में ना आया हो तो यह आप वीडियो देख लीजिए लिंक पर क्लिक करके।
इस वीडियो को मैंने YouTube पर अपलोड कर दिया है।
इसे भी पढ़े –
- Paytm से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- PhonePe से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- Amazon Pay Later का पैसा वापस कैसे करें ?
- Amazon से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- फोन में Voice Screen Lock कैसे लगाए ?
- WhatsApp Profile फोटो कौन कौन देखता है ?
- Phone में Time स्क्रीन Lock पासवर्ड कैसे लगाए ?
- Airtel Thanks App से Hotstar का रिचार्ज कैसे करें
- अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं ?
- Netflix Membership Cancel कैसे करें?
निष्कर्ष –
मैं उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आप पूरा ध्यान से पढ़ लिए होंगे और आज आप ही गए होंगे कि Google Pay से बिजली बिल जमा कैसे करें ।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आकर रहिए।
धन्यवाद।