App

Mobile me apps ka data off kaise kare।

Mobile me apps ka data off kaise kare। 

Introduction – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि mobile me apps ka data off kaise kare या अपने मोबाइल में किसी भी App का data बंद कैसे करते हैं या internet Block कैसे करते हैं।

दोस्तों क्या आप भी अपने मोबाइल data से परेशान हैं आपका data जल्दी खत्म हो जाता है आपके फोन में।

अगर आपका भी मोबाइल data जल्दी खत्म हो जाता है तो आप अपने data को बचा सकते हैं उसे आप किसी भी application में Block कर सकते हैं वह application आपका data यूज़ नहीं कर पाएगा।

जैसा कि दोस्तों कभी कभी ऐसा हो जाता है कि हमारे घर पर छोटे-छोटे बच्चे होते हैं और वह बहुत ज्यादा मोबाइल का यूज करते हैं YouTube चलाते हैं Instagram , facebook चलाते हैं तो हमारा data जल्दी खत्म हो जाता है तो ऐसे में हम Instagram, facebook, YouTube किसी का भी internet Block कर देंगे तो हमारा data इन app में यूज नहीं होगा।

जब हमारा data इन apps में यूज नहीं होगा तब हमारा data बहुत सारा बच जाएगा।

इसे भी पढ़े –

  1. नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए – पूरी जानकारी
  2. Call Screen में फोटो कैसे लगाए -पूरी जानकारी 
  3. Android फोन को iPhone कैसे बनाएं 

एप्स में इंटरनेट को ब्लॉक करने का तरीका। 

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि किसी भी app में internet को दो तरह से Block कर सकते हैं।

  1. मोबाइल सेटिंग से। 
  2. App Download करके। 

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि app में internet को block करने का कौन सा दो आसान तरीके हैं।

Mobile me apps ka data off kaise kare

मोबाइल सेटिंग से App में डाटा off कैसे करें। 

दोस्तों अब आप बात करेंगे पहले तरीके से।

यानी कि मोबाइल सेटिंग से  mobile me apps ka data off kaise kare इसके लिए आपको कुछ step follow करना होगा और आपको इमेज में दर्शाया गया है।

  • सबसे पहले जिस app का data block करना चाहते हैं उस पर long press करें।
  • Long press करने के बाद फिर आपको एक i button दिखेगा।
  • जिसको कहते हैं app info उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपका app info page आ जाएगा।
  • आप आपको यहां पर restrict data usage ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर आपको क्लिक करना है।
App ka data off kaise kare

  • उसके बाद इसमें mobile data, WiFi कनेक्शन Off कर देना है।
  • Off करते ही आपका internet इस app के लिए बंद हो जाएगा।

तो इस तरह मोबाइल की सेटिंग से mobile mein app ka data off करते हैं।

इसे भी पढ़े –

  1. App hide kaise kare mobile mein / app कैसे छुपाएं
  2. App me lock kaise lagaye | App पर लॉक कैसे लगाते हैं
  3. Delete photo wapas kaise laye mobile mein 
Mobile me apps ka data off kaise kare

App से किसी App का इंटरनेट ब्लॉक कैसे करें – 

दोस्तों अब बात करेंगे दूसरे तरीके से यानी कि app को download करके किसी भी app का data बंद कैसे करें।

इसके लिए आपको कुछ step follow करना होगा जैसा आपको नीचे दिखाया गया है और बताया गया है।

  • सबसे पहले आपको app को download करना होगा।
  • App का download link आपको नीचे मिल जाएगा उस पर click करके download कर सकते हैं।
  • या तो आप play store से download कर सकते हैं।
  • इस App का नाम है Net Blocker- Firewall per app
  • App का नाम search करें play store पर और install कर लें।
  • उसके बाद open करें।
  • अब आपके सामने इसका home पेज open हो।
  • अब यहां पर आपको सबसे नीचे ON और Off का option मिलेगा।
  • इन option में आपको ON कर देना है।
  • जैसे ही आप ON करेंगे तो आपसे कुछ permission मांगेगा।
  • और आपको permission allow कर देना है
  • जैसे ही आप permission allow कर देंगे अब आपका app काम करना start कर देगा।
Background data off

  • यहीं पर आपके सारे app आपको देखने को मिलेंगे।
  • फिर आप जिस app का डाटा बंद करना चाहते हैं उसके सामने आपको internet का icon दिखेगा।
  • और उस internet के icon पर क्लिक करना है।
  • और आपका data उस app के लिए block हो जाएगा।

तो इस तरह से किसी भी Apo को download करके mobile mein app ka data off या internet आप block कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े –

  1. Incoming call par lock kaise lagaye?
  2. WhatsApp में लिखने का स्टाइल कैसे बदले ?
  3. Mobile me ringtone kaise lagaye / रिंगटोन कैसे लगाए फोन में

 

निष्कर्ष

दोस्तों आज आपको सीखने को मिल गया होगा कि mobile me apps ka data off kaise kare तो मैं आशा करूंगा कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट –  Badiya Tech पर आते रहिए और हमें Follow भी कर लीजिए।

धन्यवाद। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button