App

Phone में Call स्क्रीन change कैसे करें / Caller ID

Introduction – 

Change Call Screen – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि आप अपने Android के किसी भी Phone में Call स्क्रीन Change कैसे करें।

क्या आप भी एक Android Phone फोन यूज करते हैं और आप अपने एंड्रॉयड फोन की कॉल स्क्रीन को बदलना चाहते हैं।

आपके फोन में जो इनकमिंग कॉल स्क्रीन है उसे चेंज करना चाहते हैं।

तो कैसे करेंगे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए।

इस पोस्ट के अंदर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी क्योंकि मैंने आपको इसमें बहुत ही अच्छी तरह से बताया हुआ है।

आप अपने फोन में इनकमिंग कॉल की स्क्रीन पर iPhone का Call Screen लगा सकते हैं

 

अपने फोन में Google Call Screen लगा सकते हैं।और भी बहुत सारी इनकमिंग कॉल स्क्रीन लगा सकते हैं।

Phone में Call स्क्रीन Change कैसे करें 

दोस्तों जैसे की हम सभी लोग जानते हैं।

हमारे Android Phone में कंपनी की तरफ से एक Incoming Call Screen दिया जाता है।

जब हमारे फोन में कहीं से कॉल आता है तो वहीं इनकमिंग कॉल स्क्रीन हमें दिखाई देता है।

जिसे हम  सभी लोग देखकर बोर हो चुके हैं।

जब कॉल लगाते हैं तो भी आपको वही आउटगोइंग कॉल स्क्रीन दिखाई देती है Company का।

किसी भी फोन में इनकमिंग कॉल स्क्रीन को चेंज करने के लिए आपको अपने फोन में एक ऐप डाउनलोड करना होगा।

यह ऐप बहुत ही पॉपुलर है।

इस App को बहुत सारे लोग यूज करते हैं अपनी कॉलिंग स्क्रीन को चेंज करने के लिए।

Play Store में इस App को 4.2 की Ratting मिली है।

इस ऐप को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

    Download Now

Google Pay अकाउंट कैसे बनाएं ?

How to change Call Screen in Android phone 

अब आपके फोन में यह App Download हो गया होगा तो जान लेते हैं कि अपना कॉलिंग स्क्रीन चेंज कैसे करें।

1. सबसे पहले अपने फोन में इस App को ओपन करें।

2. आपसे नोटिफिकेशन Permission मांगेगा Allow कर दें।

3. अभी यहां पर आपको 4 Permission दिखाई देंगे चारों परमिशन Allow कर दें।

4. इस ऐप को आप अपना Default App में Set कर ले।

5. अब इस App का Home Page आपको देखने को मिल जाएगा।

6. होम पेज में सबसे नीचे 3 डॉट देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।

7. यहां पर आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

8. अब आपको Incoming और Outgoing कॉल सेटिंग मिलेगा उस पर क्लिक करें।

9. यहां पर आपको दो सेटिंग मिलेंगे Incoming Call Screen और Outgoing Call Screen

How to change call screen

 

10. आपको Incoming Call Screen पर क्लिक करना है।

11. अब आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Answer Style उस पर क्लिक करें।

फिर अब यहां पर आपको सारे के सारे Answer Style मिल जाएंगे जो भी आप Select करना चाहते हैं वह Select करें और Set कर दें।

अब आपका Incoming Call Screen Change हो जाएगा।

वीडियो देखें 

अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम यहां पर होती है तो आप यह वीडियो देख सकते हैं नीचे लिंक दिया गया है।

  वीडियो देखें

ऊपर इस लिंक पर क्लिक करें और आपका वीडियो YouTube पर ओपन हो जाएगा और पूरा देख ले।

इसे भी पढ़े – 

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आज आप से गए होंगे कि Phone में Call स्क्रीन Change कैसे करें

मैं आशा करूंगा यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहेंगे

धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button