Angel One Free Demat Account Open kaise kare ? 2024
Introduction
Angel One Account Opening – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा की हम अपने मोबाइल से Angel One में Demat अकाउंट कैसे खोलें।
( Get ₹100 Bonus, Open New Account )
Angel One Free Demat Account Open
दोस्तों क्या आपको भी शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी जानकारी है और आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं।
शेयर मार्केट में Investment करना चाहते हैं Stocks खरीदना चाहते हैं Mutual Fund में Investment करना चाहते हैं Digital Gold में Investment करना चाहते हैं।
अगर आपके पास यह सब जानकारी है और आप अपना Angel One में free में Demat अकाउंट ओपन करना चाहते हैं और आपको नहीं पता है।
तो आज आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि आज इस पोस्ट के अंदर हम आपको सिखाएंगे की फ्री में डीमैट अकाउंट ओपन कैसे करें।
डीमैट अकाउंट ओपन करने में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं और कितने दिन में एक्टिवेट हो जाता है तो चलो जान लेते हैं।
Angel One क्या है
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि Angel One App क्या है।
Angel One App एक Treding & Investment हैं जो बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है।
यहां पर आप किसी भी प्रकार की Investing एंड Treding कर सकते हैं।
जैसे –
- Stocks के अंदर इन्वेस्टिंग एंड ट्रेडिंग करना।
- म्यूचल फंड में इन्वेस्ट करना।
- डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करना
- फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग करना।
- किसी भी IPO में इन्वेस्ट करना और भी बहुत सारे इन्वेस्टिंग ऑप्शन है।
Angel One एक ऐसा ऐप है जिसमें आपको यह सारे ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टिंग के ऑप्शन मिल जाते हैं।
Angel one एक Financial Services Industry App हैं इस ऐप को 8 अगस्त 1996 में प्रारंभ किया गया था।
इस ऐप के Founders – Dinesh D. Thakkar और Narayan Gangadhar है।
How to open Angel One Demat account
दोस्तों आपने यह तो जान लिया कि Angel One App क्या है।
अब जान लेते हैं कि Angel One App में Free में Demat Account अपना ओपन कैसे करें।
Angel One Demat Account ओपन करने का बहुत ही आसान तरीका है।
सबसे पहले आपको Angel One App Download करना होगा।
इस App का Download Link आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Angel One App को Play Store पर 3.9∗ का रेटिंग मिला है और इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
Angel One Free Account Opening
Referral Code = SSHHV
इसीलिए Angel One सभी लोगों को बहुत पसंद आता है और यह बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है।
Angel One Demat Account Opening Documents
अब आपके फोन में Angel One App Download हो गया होगा तो जान लेते हैं कि इसमें कौन कौन से डॉक्यूमेंट से अपलोड करने पड़ेंगे।
1. Pan Card फोटो
2. Aadhar Card Number
3. Aadhar Registration Mobile Number
4. अपनी फोटो
5. अपना Signature
6. Bank Account Statement फोटो
7. Email ID
Angel One App में डीमेट अकाउंट ओपन करते समय आपको कुछ यह डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं।
Angel One Demat Account Opening Process
अब आपको यह जानकारी मिल गई है कि इसमें कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स हमें अपलोड करने होते हैं।
चलो जान लेते हैं कि डिमैट अकाउंट के लिए Apply कैसे करें।
1. सबसे पहले आपको Angel One App Download कर लेना है और install करके Open करे।
2. अब अपना नाम और मोबाइल नंबर भरें।
3. आपको Referral Code / Promo Code Option में यह 184349.S ( Code ) डालें और Proceed करें।
4. आप यहां एक Email id डालें।
5. अब आपको अपना पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना है।
6. आपके सामने नया पेज आएगा जिसमें अपना बैंक और Bank Account Verify करें।
7. बैंक अकाउंट वेरीफाई करने के बाद आपको अपना फोटो अपलोड करना है।
8. अब आपके सामने नया पेज आएगा जिसमें अपना सिग्नेचर अपलोड करना है।
9. फिर नया पे जाएगा Annual Income Details का यहां अपनी Annual Income भरें।
( Annual income का मतलब कि आप 1 साल में कितना कमाते हैं। )
10. अब आपके सामने नया पेज आएगा Select Impolyments type इसमें अपना Impolyments type सेलेक्ट करें।
( Impolyments type का मतलब कि आप काम क्या करते हैं। )
11. अब आपको अपना Gender और Marital Status सेलेक्ट कर लेना है।
12. फिर आपके सामने digilocker का पेज आ जाएगा यहां पर आपको अपना aadhar Verify करना होगा।
(अपना आधार नंबर डालें और सेंड OTP पर क्लिक करें आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह यहां डालें और Continue करें। )
13. फिर आपके सामने आखरी Page आ जाएगा जिसमें आपको अपने आधार से esign करना होगा NSDL के पेज पर।
14. NSDL का Page ओपन हो जाएगा यहां पर अपना आधार नंबर डालें।
15. फिर आप Send OTP पर क्लिक करें जो OTP आए वह यहां डालें।
अब आपको यहां देखने को मिलेगा We have Received Your Documents।
यानी कि आप के डाक्यूमेंट्स Angel One की टीम के पास चले गए हैं अब यहां पर आपको 3 दिन का इंतजार करना है।
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपका User I’d और Password सेंड कर दिया जाएगा।
फिर आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Angel One App में लॉगिन कर लें.
अपना अकाउंट लॉग इन करने के बाद फिर आप यहां शेयर को खरीद और बेच सकते हैं और Mutual Fund में invest करना start कर सकते हैं।
Angel One Customer Care Service
अब आप सीख गए होंगे कि Angel One में अपना डिमैट अकाउंट ओपन कैसे करें।
अगर आपको अकाउंट ओपन करते समय कोई प्रॉब्लम आता है।
इसमें ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टिंग करते समय कोई प्रॉब्लम आता है।
तो आप Angel One के Customer Care Service से Support ले सकते हैं यह को कुछ कस्टमर केयर कांटेक्ट दिए गए हैं।
Contact Number – 080 4748 0048
Email ID – support@angelbroking.com
Oficial Website – angelone.in
YouTube – @angelone
Facebook – facebook.angelone
Instagram – Instagram.angelone
Twitter – twitter.angelone
Telegram – telegram.angelone
LinkedIn – linkedin.angelone
Headquarters Address – Ackruti Trade Centre, Andheri (E), Mumbai, Maharashtra, India
Angel One Brokerage Charges
Angel One में ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टिंग करते समय Brokerage Charges कैसा देना पड़ता है।
1. Equity Delevery – Free
2. Equity Intraday – ₹20/ Executed Order Or 0.25% ( Whichever is lower)
3. Community Future & Options – ₹20/ Executed Order Or 0.25% ( Whichever is lower)
4. Currency Future & Options – ₹20/ Executed Order Or 0.25% ( Whichever is lower)
इस App में यह कुछ ब्रोकरेज चार्जेस हैं जो आपको पता चल गए होंगे।
Angel One Account Delete होता है या नहीं
दोस्तों अगर आपके भी मन में यह प्रश्न आ रहा है कि Angel One में अकाउंट ओपन करने के बाद हम इसे Delete कर सकते हैं या नहीं।
अगर आपके भी मन में यह प्रश्न है तो इसका सही जवाब यह है कि आप अपने Angel One के अकाउंट को जब चाहो तब आप इसे Delete कर सकते हैं।
विडियो देखें
दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आए और आपका Demat Account ओपन ना हो तो यह वीडियो देख लीजिए ,
इसे मैंने Youtube पर अपलोड कर दिया है।
इसे भी पढ़े –
- Groww Demat account Opening /पूरी जानकारी
- Dream11 से पैसे कैसे कमाए – करोड़ों रुपए
- Android फोन में iPhone Wallpaper कैसे लगाए ?
- Paytm से पैसे कैसे कमाए ?
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने यह पोस्ट ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि Angel One में Demat अकाउंट कैसे खोलें।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।
Nice Post Sir,
Thanks For Writing