Introdution –
Digilocker Registration – Friends, today in this post, you will get to learn how to create a new account in DigiLocker ( Digilocker New Account कैसे बनाएं ).
दोस्तों क्या आप भी अपने फोन में Digilocker App में Account Open करना चाहते हैं और आपको नहीं पता है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए।
क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि डिगी लॉकर में एक नया अकाउंट कैसे बनाएं।
क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं Digilocker एक Government App है यहां पर आप अपने सारे Documents से सेव करके रख सकते हैं।
और जो आपके Documents होंगे वह हमेशा के लिए यहां पर सुरक्षित सेव हो जाते हैं फिर आप इसे कहीं पर भी दिखा सकते हैं।
तो चलो जान लेते हैं कि Digilocker App में New Registration कैसे करें।
Digilocker New Registration Kaise Kare
Digilocker App मैं New Registration करने के लिए बहुत ही आसान तरीका है बस ध्यान से आप पढ़ते रहिए।
सबसे पहले Digilocker App को डाउनलोड करें इसका Link आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
Digilocker Registration Process
अब आपके फोन में Digilocker App डाउनलोड हो गया होगा तो जान लेते हैं कि इसका अकाउंट कैसे बनाएं।
1. सबसे पहले Digilocker App को ओपन करें।
2. यहां पर आपको एक Get Started बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
3. आपको अब आपको दो विकल्प दिखाई देंगे Sign in और Create Account।
4. आपको Create Account विकल्प पर क्लिक करना है।
5. फिर आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी भरना होगा।
6. अपना Name , DOB, Gender, Mobile No, Email, Addhar Number, और 6 Digit Sequrity Pin ।
7. फिर आप इस Submit बटन पर क्लिक करें।
8. अब आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह यहां डालें और Submit करें।
9. फिर अब आपको अपना Username बनाना है और Submit करें
10. अब आपको दिखाई देगा Username Successfull Create।
तो बस इतना आपको करना है और आपका Digilocker में अकाउंट Open हो गया।
अब आप अपने Digiloker में किसी भी Documents को Save करके रख सकते हैं।
वीडियो देखें –
इसे भी पढ़े –
- Yono SBI New Registration कैसे करें/ इंटरनेट बैंकिंग चालू करें
- Automatic Call Recording कैसे करें/ किसी भी फोन में
- Call Recording कैसे करें/ किसी भी मोबाइल में
- फोटो पर गाना कैसे लगाएं / फोटो में गाना जोड़े ?
- उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें ( UPPCL )
- बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें ?
- गाड़ी की RC में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ?
- Screen Off Karke Video Record Kaise Kare?
- फोन का स्पीकर साफ करें पानी, धूल बाहर निकलें ?
- Google Pay से बैंक अकाउंट Delete कैसे करें ?
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि Digilocker New Account कैसे बनाएं।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।
Follow Me – Telegram, Instagram, Facebook, Twitter, linkedin, YouTube,.. it’s