Ration Card Me KYC Check Kaise Kare?
Introduction-
दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Ration Card Me KYC Check Kaise Kare.
क्या आप भी अपने मोबाइल से घर बैठे अपने राशन कार्ड की KYC को Check करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए ।
इस पोस्ट के अंदर मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि अपने मोबाइल से ही घर बैठे पता कर पाएंगे।
Ration Card मे KYC करना जरूरी है या नहीं।
दोस्तों आपका मन में एक प्रश्न आ रहा होगा कि राशनकार्ड में KYC करना जरूरी है या नहीं।
तो हम आपको बता दें कि राशन कार्ड में KYC करना बहुत ही जरूरी है।
क्योंकि भारत सरकार के द्वारा इस प्रक्रिया को जारी कर दिया गया है।
की जिन लोगों का राशनकार्ड बना है उन लोगों को अपना KYC Update करना होगा।
Ration Card की KYC करने मे Document कौन कौन लगेगा?
दोस्तों आपका मन में एक प्रश्न आ रहा होगा कि राशन कार्ड की KYC में Documents कौन-कौन से लगेंगे।
राशन कार्ड की KYC को पूरा करने के लिए आपके परिवार में जितने भी सदस्य हैं जिनके नाम पर आपको राशन मिलता है उनका Aadhar Card लगेगा ।
अगर आपका राशन कार्ड में आपकी फैमिली मेंबर में से किसी का भी KYC नहीं होगा।
तो आपको जन सेवा केंद्र जाकर उनका Aadhar Card से KYC करना होगा।
Ration Card KYC Check कैसे करे?
अपने राशन कार्ड की KYC को Check कैसे करें मोबाइल से मैंने आपको नीचे Proccess बताया है जिसे आपको Follow करना होगा।
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Mera Ration App Download करना होगा।
2. अब आप इस App को Open करें और आपको Use करने का अपना भाषा Select करें
3. उसके बाद इस App का Home Page आपके सामने निकल के आ जाएगा यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Aadhar Seeding का।
4. फिर आपको Aadhar Seeding विकल्प पर Click करना है।
यहां पर आपको 2 Option मिलेंगे जिसे अपना KYC Check कर सकते हैं।
5. पहला ऑप्शन Ration Card Number और दूसरा ऑप्शन Aadhar Number।
6. आपके पास Ration Card Number है तो राशन कार्ड नंबर से Check कर सकते हैं नहीं तो आप अपना Aadhar Number डालकर Check कर सकते हैं।
7. जैसे मैं यहां पर अपना Aadhar Card Number डालकर Submit किया है।
8. जैसे आप Submit करेंगे तो आपके सामने आपका Ration Card की पूरी Details आ जाएगी।
यहां पर आपका Ration Card में जितने भी सदस्य हैं उनका नाम आ जाएगा और उनके नाम के सामने Yes & No बटन दिखाई देगा।
अगर आपके और आपके फैमिली के नाम के सामने Yes बटन दिखाई दे रहा है तो आपकी KYC Complet है।
और अगर No बटन या No लिखा हुआ है तो आपके उन सदस्य का KYC Complet नहीं है।
Note –
अगर आपका राशन कार्ड के सभी सदस्य के सामने Yes बटन है तो आपका KYC पूरा है ।
अगर KYC पूरा नहीं है तो फिर आपको किसी भी जन सेवा केंद्र दुकान पर जाना है और अपने Aadhar Card से KYC पूरा कर लेना है।
Ration Card की KYC पूरा है तो क्या करें?
दोस्तों अगर आपका राशन कार्ड की KYC पूरा है तो आपको क्या करना होगा।
फिर आपको कुछ भी नहीं करना है आपको इस Page का एक Screenshot लेना है और किसी भी प्रिंटिंग मशीन में जाकर तो Print निकलवा लेना है उस कागज के 2 ।
आपको एक प्रिंट कागज अपने कोटेदार को देना है और एक प्रिंट कागज अपने पास रखना है।
Ration Card KYC मे कितना रुपये लगता हैं?
दोस्तों आपका मन में एक प्रश्न आ रहा होगा कि राशन कार्ड KYC में कितना रुपए लगता हैं।
तो हम आपको बता दें अगर आपका KYC पूरा है तो फिर आपको ₹10 से ₹20 लगेंगे।
अगर आपका KYC Complet नहीं है तो फिर आपको ₹50 से ₹100 भी लगा सकते हैं।
विडियो देखें –
दोस्तों अगर इस पोस्ट में आपको कुछ समझ मैं ना आया हो तो आप इस Video को ध्यान से देख लीजिए।
इसे भी पढ़ें –
- Aadhar Card ko Lock aur Unlock kaise karte hain ?
- PAN card me mobile number aur email ID kaise change karen ?
- Aadhar Card Se Pan Card Kaise Download Karen ?
- Angel One Free Demat Account Open kaise kare ?
- WhatsApp Chat Lock कैसे करें बिना App के
- WhatsApp Last Seen Hide कैसे करें ? Last Seen छुपाएं
- Facebook Password Change Kaise
- Instagram Se Photo Download Kaise Kare?
- Nearby share se app kaise bheje
- How to Increase Ram in Android -Ram कैसे बढ़ाएं
निष्कर्ष –
दोस्तों मैं आशा करता हूं आज इस पोस्ट को ध्यान से अगर आपने पढ़ा होगा तो आप सीख गए होंगे कि Ration Card KYC Check Kaise Kare.
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है।
तो आप इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।