WhatsApp Home स्क्रीन में फोटो कैसे लगाएं ?
Introduction –
WhatsApp Home Screen Wallpaper – Friends, today in this post you will get to learn how to put photo in WhatsApp Home screen.
क्या आप भी Android फोन इस्तेमाल करते हैं और अपने फोन में WhatsApp चलाते हैं।
अपने WhatsApp के होम स्क्रीन पर वॉलपेपर सेट करना चाहते हैं तो आप कैसे कर सकते हैं।
क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं अगर हम अपने WhatsApp के होम स्क्रीन पर Wallpaper सेट कर लेंगे तो हमारा जो WhatsApp है देखने में बहुत ज्यादा सुंदर लगता है।
WhatsApp के होम स्क्रीन पर आप अपना फोटो या अपने दोस्तों का फोटो कैसे लगायेंगे।
इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है।
क्योंकि WhatsApp एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है और इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
WhatsApp App को 5 Billion से ज्यादा लोग यूज़ करते हैं क्योंकि यहां पर आप Messages एंड Calling भी कर सकते हैं।
WhatsApp Home Screen Wallpaper
दोस्तों अगर आप अपने WhatsApp Home Screen पर अपना फोटो लगाना चाहते हैं।
तो हम आपकी जानकारी के लिए आपको पता देना चाहते हैं कि WhatsApp में अभी तक कोई भी ऐसा फीचर या सेटिंग नहीं आया है।
जिसका यूज़ करके आप होम स्क्रीन पर Wallpaper सेट कर सकें।
लेकिन अगर आप सेट करना चाहते हैं तो यहां पर आप एक ट्रिक यूज कर सकते हैं।
WhatsApp के होम स्क्रीन में फोटो सेट करने के लिए आपको अपने फोन में GB WhatsApp को यूज करना होगा।
WhatsApp Chat स्क्रीन में फोटो कैसे लगाएं
दोस्तों सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि WhatsApp Chat पर फोटो कैसे लगाएं।
1. सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें।
2. अब यहां पर आपको अपने व्हाट्सएप के 3dot पर क्लिक करना है।
3. अब आपको सेटिंग मिलेगा सेटिंग पर क्लिक करें फिर आपको Chat पर क्लिक करना है।
4. यहां पर आपको एक Wallpaper विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
5. फिर आपको एक विकल्प मिलेगा Change करने का उस पर क्लिक करें।
6. यहां पर आपको चार से पांच विकल्प मिलेंगे।
7. Bright, Dark, Solid Colours, My photo’s And Default Wallpaper.
8. अब आप जो भी सेट करना चाहते हैं वह आप यहां से सेट कर ले।
इस तरह आप अपने WhatsApp में किसी भी Chat पर अपना फोटो सेट कर सकते हैं।
WhatsApp Home Screen Wallpaper Apply
दोस्तों अब जान लेते हैं कि WhatsApp के होम स्क्रीन पर अपना फोटो कैसे लगाएं।
इसके लिए आपको अपने फोन में GB WhatsApp Download करना होगा इसे आप आसानी से ब्राउज़र से डाउनलोड कर सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ऐप को डिलीट करके GB WhatsApp डाउनलोड करें।
2. अब आप GB WhatsApp को ओपन करें।
3. यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और ओटीपी डालें।
4. अब आपका Account यहां पर बन जाएगा।
5. अब आपको होम स्क्रीन पर 3 डॉट दिखाई दे रहे होंगे उस पर क्लिक करना।
6. GB सेटिंग विकल्प पर क्लिक करें।
7. अब आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे यहां पर एक विकल्प मिलेगा Univarsal उस पर क्लिक करें।
8. अब आपको एक विकल्प मिलेगा Colours उस पर क्लिक करें।
9. फिर से आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे आपको Background विकल्प पर करना है।
10. फिर आपको Photo के विकल्प पर क्लिक करना है।
अब आपका गैलरी ओपन हो जाएगा अपनी गैलरी से ज फोटो सेट करना चाहते हैं उसे ले ले।
अब आपके GB Whatsapp के होम स्क्रीन पर आपका फोटो सेट हो चुका है।
इस तरह से आप आसानी से अपने WhatsApp के होम स्क्रीन पर अपना Photo या Wallpaper लगा सकते हैं।
GB WhatsApp App kya है
दोस्तों अब आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा कि GB WhatsApp App क्या है।
GB WhatsApp को हम यूज करें या ना करें यह कितना सेफ है।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देते हैं कि GB WhatsApp पर एक के व्हाट्सएप के ही तरीके से काम करने वाला ऐप है।
लेकिन आपको व्हाट्सएप से ज्यादा फीचर आपको जी व्हाट्सएप में मिल जाते हैं।
GB WhatsApp App थर्ड पार्टी ऐप है यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसे आप ब्राउजर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसलिए हम आपसे कह नहीं सकते कि GB WhatsApp ऐप कितना सेफ है इसे आप अपने मनसे डाउनलोड एंड यूज करें।
इस App को हम पिछले 3 साल से यूज कर रहे हैं इसलिए सोचा मैंने आपको बताया जाए।
वीडियो देखें –
दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने में कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह हमारी वीडियो देख लीजिए।
ऊपर लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करके देखें इसे मैंने YouTube पर अपलोड कर दिया है।
इसे भी पढ़े –
- WhatsApp Profile फोटो कौन कौन देखता है ?
- WhatsApp पर्सनल चैट लॉक करें
- WhatsApp par lock kaise lagaye
- WhatsApp से App कैसे भेजें ?
- WhatsApp पर Full प्रोफाइल फोटो लगाए ?
- WhatsApp में लिखने का स्टाइल कैसे बदले ?
- WhatsApp कैसे चलाएं ?
- Hi Translate App यूज कैसे करें ?
- Samsung Phone Update कैसे करें ?
- WhatsApp के डिलीट मैसेज वापस कैसे लाए ?
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि WhatsApp Home स्क्रीन में फोटो कैसे लगाएं।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें।
इसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।
( WhatsApp Home स्क्रीन में फोटो कैसे लगाएं )
Apna WhatsApp home screen per photo kaise lagaen
GB WhatsApp use karke
Mithun