How to

किसी भी मोबाइल में Display Fingerprint Lock कैसे लगाए ?

Introduction – 

Display Fingerprint Lock –  दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि आप किसी भी मोबाइल में Display Fingerprint Lock कैसे लगाए या लगा सकते हैं।

क्या आपके भी पास कोई ऐसा एंड्रॉयड फोन है जिसमें डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट नहीं है और आप उस में फिंगरप्रिंट लॉक डिस्प्ले पर लगाना चाहते हैं।

तो आप आज सही पोस्ट पर आए हैं इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लीजिए हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

कि आप कैसे किसी भी मोबाइल में लगा सकते हैं Display Fingerprint Lock

जैसा कि हम जानते हैं कि जो अब Android फोन आ रहे हैं उनमें यह फीचर दिया गया है लेकिन वह फोन महंगे बहुत हैं।

जिसके चलते हम सभी लोग इतने महंगे फोन इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।

लेकिन हम अपने पुराने सस्ते Android फोन में यह फीचर जरूर इनेबल कर सकते है।

Display Fingerprint Lock सभी फ़ोन पर लगेगा 

अगर आप सोच रहे हैं कि डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक किस-किस फोन में लगेगा तो हम आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं।

कि जो आज हम आपको इस पोस्ट के अंदर तरीका बताने वाले हैं उसी तरीके से आप किसी भी एंड्रॉयड फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं।

आपके फोन में यह डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक बिल्कुल अमेजिंग दिखेगा।

यह Display Fingerprint lock ओरिजिनल भी लगेगा कोई भी इसे यह नहीं कह पाएगा कि यह आपको कंपनी की तरफ से नहीं दिया गया है। 

फोन में Display Fingerprint Lock कैसे लगाए

अपने फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए आपको कोई भी App Download नहीं करना होगा।

Display fingerprint lock आपके फोन की सेटिंग में दिया गया है जिससे सिर्फ चालू करना होगा।

डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए आपके फोन में एक App दिया गया है जिसका नाम है Theme।

आपको अपने Theme App में जाना है और यहां से आपको originFTW Theme Activate करना होगा।

Android फोन में iPhone Wallpaper कैसे लगाए ?

Apply Display Fingerprint Lock in Android 

दोस्तों Display Fingerprint lock Apply करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के Theme App को ओपन करना है।

1. अपने फोन में Theme App ओपन करें।

2. यहां पर आपको Search करना होगा एक Theme का नेम।

3. OriginFTW Theme और इसे डाउनलोड कर ले।

4. फिर आप इसे Apply कर ले अपने Lock Screen पर।

5. आपके फोन में Display Fingerprint lock आ जाएगा।

बस आपको अपने फोन को एक बार Lock करना है, और Unlock करें फिर आपको Display पर Fingerprint lock देखने को मिलेगा।

  वीडियो देखें

Note – यह डिस्पले फिंगरप्रिंट ओरिजिनल नहीं है दोस्तों लेकिन यह बिल्कुल ओरिजिनल की तरह देखने में लगता है।

यह Display Fingerprint Lock काम कैसे करता 

दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि यह डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक कैसे काम करता है।

Display fingerprint lock Apply in Android
किसी भी मोबाइल में Display Fingerprint lock कैसे लगाए

यह डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक ओरिजिनल नहीं है क्योंकि यह आपके फिंगरप्रिंट से ओपन नहीं होगा।

लेकिन जब आप इस पर टच करेंगे तो यह पूरा फिंगरप्रिंट के तरीके काम करेगा।

अब आपका फोन अनलॉक कैसे होगा इसके लिए आपको अपने फोन में अपना Face Lock Activate करना होगा।

फिर आप जब अपने डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक पर अपना उंगली रखेंगे उसी वक्त आपका Face Lock से फोन Unlock हो जाएगा।

यस डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक एक ऐसा Theme है जिसे कोई भी नहीं पहचान सकता कि यह Original है या Duplicate।

इसे भी पढ़े

निष्कर्ष – 

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पड़ा होगा तो आज आपको सीखने को मिल गया होगा कि।

किसी भी मोबाइल में Display Fingerprint Lock कैसे लगाए। 

मैं आशा करूंगा यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट  Badiya Tech पर आते रहेंगे।

धन्यवाद। 

Related Articles

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button