Govt

गाड़ी की RC में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ?

Introduction – 

Mobile Number Update in Vehicle RC – Friends, today in this post, you will get to learn how to change the mobile number in the RC of the vehicle ( गाड़ी की RC में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें )..

दोस्तों क्या आप के भी पास कोई भी गाड़ी है और आप अपनी गाड़ी के RC में अपना मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं।

लेकिन आपको नहीं पता है कि गाड़ी की RC में मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट कैसे किया जाता है।

तो फिर इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि किसी भी गाड़ी के RC में मोबाइल नंबर कैसे बदलें

क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं कि गाड़ी का RC बहुत ही ज्यादा Important Documents होता है।

अगर हम किसी भी गाड़ी का RC डाउनलोड करते हैं तो वहां पर बिना मोबाइल नंबर के हम डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

इसलिए गाड़ी के RC में मोबाइल नंबर जोड़ना या अपडेट करना बहुत ज्यादा जरूरी है

गाड़ी की आरसी में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

तो चलो सीख लेते हैं कि कैसे अपडेट किया जाता है।

गाड़ी की RC में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें

दोस्तों किसी भी गाड़ी के आरसी में मोबाइल नंबर आप आसानी से चैन से कर सकते हैं।

क्योंकि इसे आप घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा जो मैंने आपको नीचे बताए हुए हैं।

How to update phone number in Vehicle RC

किसी भी गाड़ी के RC में Online Mobile Number Change करने के लिए आपको उसके Official Website पर जाना होगा।

1. सबसे पहले अपने फोन में कोई भी एक Browser को ओपन करें और Search करें Parivahan।

2. फिर आपके सामने परिवहन की Official Website आएगी इसे ओपन करें।

किसी भी गाड़ी की आरसी डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

3. अब आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे लेकिन आपको एक विकल्प मिलेगा तो Vehicle Registration उस पर क्लिक करें।

4. अब आपको अपना यहां पर जनपद सेलेक्ट करना है।

गाड़ी की RC में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

5. अब आप यहां अपना Registration Number और State और RTO office जैसी जानकारी भरें।

6. फिर Proceed बटन पर क्लिक करें।

7. अब आपके सामने एक नया पेज आएगा यहां पर Left Side me तीन लकीर दिखाई देंगी उस पर क्लिक करें।

Gadi ke RC mein mobile number Kaise change Karen

8. अब आपको यहां एक विकल्प दिखाई देगा Service उस पर क्लिक करें।

9. फिर आपको Aditional Service विकल्प पर क्लिक करना है।

10. अब आपको यहां एक विकल्प मिलेगा Update Mobile Number उस पर क्लिक करें।

गाड़ी के RC में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें

11. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

11. यहां पर आपको कुछ अपनी जानकारी देना होगा।

जैसे – Registration Number, Engine Number, Chechis Number , Registration Date Fitness Up To Validate और अपने आधार कार्ड की Details।

गाड़ी के RC में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

12. फिर आपको एक नया विकल्प मिलेगा जिसमें मोबाइल नंबर डालना होगा।

बस आप अपना यहां वह मोबाइल नंबर डालें जो लिंक करना चाहते हैं फिर Submit Button पर क्लिक करें।

  Parivahan Website Open

तो इस तरह आप अपनी गाड़ी के RC में मोबाइल नंबर को अपडेट या चेंज कर सकते हैं।

गाड़ी की RC डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

दोस्तों क्या आप यह भी जानना चाहते हैं कि गाड़ी की RC मोबाइल से कैसे डाउनलोड करते हैं।

तो फिर हम आपको बता दें कि इस पर मैंने पहले से पोस्ट लिखा हुआ है।

Link – किसी भी गाड़ी की RC डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से ?

ऊपर लिंक दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके आप इसे ध्यान से पढ़ें यहां पर मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है।

वीडियो देखें

दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए,

इसे मैंने ही YouTube पर अपलोड कर दिया है।

इसे भी पढ़ें

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आप आज इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप से गए होंगे कि गाड़ी की आरसी में फोन नंबर कैसे चेंज करें

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए धन्यवाद।

Follow MeYouTube, Facebook, Twitter, Instagram, Pinterest, Telegram, it’s

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button