Govt

Roll Number Kaise Pata Kare 10th, 12th 2024

Introduction

Roll Number Find –  Friends, today in this post you will know how we can find out the roll number of class 10th and 12th ( Roll Number Kaise Pata Kare 10th, 12th ).

दोस्तों क्या आप भी कक्षा 10th और 12th का Roll Number पता करना चाहते हैं आपको नहीं पता है।

तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है।

कि हाई स्कूल या इंटरमीडिएट का रोल नंबर किसी भी छात्र का कैसे पता कर सकते हैं।

क्योंकि हम जानते हैं अगर हमें रोल नंबर नहीं पता होगा तो हम कक्षा 10th और 12th के किसी भी छात्र का रिजल्ट नहीं देख सकते हैं।

या फिर हो सकता है कि आपके परिवार में या आपके संबंध में कोई भी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में छात्र होगा और उसका हाथ रिजल्ट देखना चाहते हैं।

तो फिर आपके पास उसका रोल नंबर पता होना चाहिए तभी आप देख सकते हैं।

लेकिन अगर आपको Roll Number नहीं पता है या फिर वह छात्र आपको रोल नंबर नहीं बता रहा है तो आप उसका रोल नंबर निकाल सकते हैं ऑनलाइन

 

तो वही हम आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी के साथ बताएंगे कि किसी भी छात्र का रोल नंबर ऑनलाइन कैसे निकाले।

रोल नंबर कैसे पता करें 2024

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन कक्षा 10th और कक्षा 12th के किसी भी छात्र का Roll Number निकालना चाहते हैं।

तो फिर मैंने आपको इस पोस्ट में कुछ Steps बताए हैं जिन्हें आप को Follow करना होगा और उसके बाद आप आसानी से Roll Number पता कर सकते हैं।

कक्षा 10th और कक्षा 12th के रोल नंबर कैसे निकालें 2024

दोस्तों आप हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के किसी भी छात्र का रोल नंबर पता करना चाहते हैं।

तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए और आगे आपको पता चल जाएगा।

मैं आपको कुछ Steps बताऊंगा जिन्हें आपको अपने मोबाइल में Follow करना होग।

1. सबसे पहले अपने फोन में कोई भी एक Browser ओपन करें और फिर आप यहां पर सर्च करें upmsp.edu.in और ओपन करें।

2. जैसे ही आप यह वेबसाइट ओपन करेंगे आपके सामने इसका Home Page दिखाई देगा।

3. अब आपको सबसे पहले अपना कक्षा Select करना है कि 10th है या 12th।

4. उसके बाद आपको परीक्षा वर्ष सेलेक्ट करना है परीक्षा वर्ष में आपका 2020 ऑटोमेटिक सिलेक्ट रहेगा इसे चेंज ना करें।

Note – क्योंकि यह पेज पिछले 3 साल से अपडेट नहीं किया गया है इसलिए यहां पर आपको 2024 के ही रोल नंबर दिखाई देंगे।

 

5. अब आपको अपना जनपद सेलेक्ट  ( Select District ) कर लेना है।

6. फिर आपको अपना विद्यालय सेलेक्ट कर लेना है।

7. अब आप अपने छात्र का यहां नाम डालें जिस का रिजल्ट देखना चाहते हैं।

फिर आपको एक बटन दिखाई देगा Search Students उस पर क्लिक करें।

Open Website   

अब आपके सामने जिस नाम का आपने छात्र सर्च किया होगा उस नाम के जितने छात्र होंगे उनका नाम रोल नंबर आ जाएगा।

रोल नंबर कैसे देखें 2024

अब आपको यहां पर वह सारे छात्र दिखाई देंगे जो नाम आपने Search किया है।

यहां पर आपको छात्र की सारी जानकारी मिल जाएगी।

जैसे

1. सबसे पहले छात्र का रोल नंबर दिखाई देगा।

2. छात्र का रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देगा।

3. छात्र का नाम दिखाई देगा।

4. छात्र के माता का नाम दिखाई देगा।

5. छात्र के पिता का नाम दिखाई देगा।

6. छात्र का ( DOB ) दिखाई देगा।

Roll Number kaise pata kare 10th ,12th

 

तो आप छात्र की यह सारी जानकारी देख लेंगे और उसमें से अपना छात्र पता कर लेंगे।

फिर आप उस छात्र का रोल नंबर यहां से कॉपी करें या आप देख सकते हैं।

तो इस तरह से आते कक्षा 10th और कक्षा 12th के किसी भी छात्र का रोल नंबर पता कर सकते हैं सिर्फ उसके नाम से।

सिर्फ नाम से रोल नंबर कैसे पता करें 10th, 12th 

दोस्तों अभी आपने ऊपर पढ़ लिया होगा कि किसी भी छात्र का रोल नंबर कैसे पता करें।

तो आप समझ गए होंगे कि वहां पर मैंने आपको छात्र के नाम से रोल नंबर पता करके दिखाया हुआ है।

तो आप कह सकते हैं कि सिर्फ नाम से छात्र का Roll Number आप आसानी से पता कर सकते हैं।

सिर्फ नाम से रोल नंबर कैसे पता करें आप यही तरीका अप्लाई करिए अपने फोन में।

 

UP Board Results कैसे देखें 2024 

दोस्तों अभी आपने सीख लिया होगा कि किसी भी छात्र का रोल नंबर हम कैसे निकाल सकते हैं।

अब आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा कि किसी भी छात्र का रिजल्ट कैसे चेक करें।

किसी भी छात्र का रिजल्ट चेक करना बहुत ही आसान है हाई स्कूल और इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड का।

*  UP Board Results Check 10th, 12th, Online 2024

क्योंकि इस पर मैंने पहले से एक पोस्ट लिखा हुआ है तो आप उस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लीजिए ऊपर Link दिखाई दे रहा होगा।

वीडियो देखें – 

इसे भी पढ़े – 

निष्कर्ष – 

दोस्तों अगर अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि Roll Number kaise pata kare 10th ,12th .

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

Follow Me  –  YouTube  ,    Telegram

धन्यवाद।

 ( Roll Number kaise pata kare 10th ,12th )

Related Articles

Back to top button