How to

Google Pay में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े ?

Introduction 

Add Bank Account Google Pay – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Google Pay में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े।

क्या आप भी एक Android Phone यूज करते हैं और आप अपने एंड्रॉयड फोन में Google Pay App चलाते हैं।

आप अपने Google Pay App में बैंक अकाउंट Add करना चाहते हैं और आपको नहीं पता है कि बैंक कैसे जोड़ा जाता है।

तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि Google Pay से बैंक अकाउंट कैसे जोड़ा जाता है।

क्योंकि अगर हम Google Pay App से किसी को भी पैसे भेजना चाहते हैं तो पैसे भेजने के लिए यहां सबसे पहले बैंक Add करना होता है।

अगर आप Google Pay में Bank Account Add नहीं करेंगे तो आप गूगल पर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

तो चलो सीख लेते हैं कि Google Pay से अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़े।

Google Pay क्या है 

दोस्तों बैंक जोड़ने से पहले हम जान लेते हैं कि Google Pay क्या है।

Google Pay एक डिजिटल पेमेंट Wallet App है जिसका आप ऑनलाइन डिजिटल तरीके से यूज कर सकते हैं।

जैसे – Mobile Recharge कर सकते हैं, किसी को Paise Transfer कर सकते हैं, Electricity bill जमा कर सकते हैं, लोन भी ले सकते हैं, ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं और भी बहुत कुछ।

गूगल पे से यह सब कुछ आप ऑनलाइन डिजिटल तरीके से कर सकते हैं यानी कि आपको किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है।

Google Pay में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े 

अब जान लेते हैं कि Google Pay में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े इसके लिए आपको कुछ Steps Follow करना होगा जो नीचे बताए गए हैं।

1. सबसे पहले Google Pay App को डाउनलोड करें और Account ओपन करें।

2. यहां पर आप अपना Mobile Number और Email I’d डालकर ओपन करें।

3. अब आपका Google Pay App ओपन हो जाएगा और Home Page दिखाई देगा।

4. अब आपको अपनी Profile पर क्लिक करना है।

5. फिर आपको एक विकल्प दिखाई देगा Bank Account उस पर क्लिक करें।

6. अब आपको यहां एक और विकल्प मिलेगा Add Bank उस पर क्लिक करें।

7. अब आप अपना बैंक Select करें और Next Button पर क्लिक करें।

8. अब आपके मोबाइल नंबर से एक Message भेजा जाएगा बैंक में और उसके बाद आपका Bank Add हो जाएगा।

इस तरह से आपका बैंक Google Pay में Add हो जाएगा लेकिन अभी आपको अपने बैंक का UPI Pin बनाना होगा।

UPI पिन का मतलब जब आप कहीं पर भी पैसे भेजेंगे तो यही आपका UPI पिन डालना पड़ेगा।

UPI Pin बनाने के लिए क्या होना जरूरी है 

अगर आप अपने बैंक का UPI Pin बना रहे हैं तो आपके पास क्या होना जरूरी है

Google Pay बैंक अकाउंट Add कैसे करें

1. Mobile Number ( जो बैंक में लिंक हो बैंक से OTP आएगा )

2. मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए।

3. ATM Card आपके पास होना चाहिए।

4. आधार कार्ड नंबर होना चाहिए।

5. आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पास होना चाहिए OTP के लिए।

यह कुछ दस्तावेज है ज आपके पास होना चाहिए।

बैंक अकाउंट का UPI पिन कैसे बनाएं 

अभी आपने सीख लिया है कि बैंक कैसे जोड़ते हैं Google Pay में अब जान लेते हैं कि बैंक अकाउंट का UPI Pin कैसे बनाएं।

1. जब आप अपने PhonePe या Google Pay यह Paytm App में बैंक जोड़ लेते हैं।

2. तब आपको Set UPI Pin का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक।

3. अब आप अपने ATM Card का Details डालें।

4. ATM Card के आखिरी के 6 अंक और एटीएम कार्ड का Expire Date

जैसेATM Card Number – 5213 8563 0009 0789

Validity –   12/29

अब आप डालें – Atm Card Last 6 Digit – 090789 और Validity – 12/29

5. डिटेल्स डालने के बाद Proceed Button पर क्लिक करें।

6. आपके बैंक की तरफ से एक OTP आएगा वह यहां डालें।

7. अब आप अपने बैंक का UPI Pin Set कर ले आपको  New UPI Pin बनाने का विकल्प मिल जाएगा।

किसी किसी बैंक में 4 अंकों का और किसी किसी बैंक में 6 अंकों का यूपीआई पिन बनता है।

यूपीआई पिन Unique बनाएं ताकि किसी को पता ना चले।

आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाएं 

दोस्तों अब NPCI की तरफ से कुछ बैंकों में आधार कार्ड से UPI पिन बनाने का विकल्प दे दिया गया है।

Official Website NPCI

अगर आप आधार कार्ड से UPI पिन बनाना चाहते हैं तो कैसे बनाएंगे।   

उस पर मैंने पोस्ट लिखा हुआ है हमारी वेबसाइट के होम पेज पर जाकर उसे आप पढ़ सकते हैं।

आधार UPI Bank ListClick Now List 

 

Google Pay Costomer Care Number 

दोस्तों अगर आप Google Pay चलाते हैं और आपको UPI Pin और Bank And करने में कोई भी परेशानी हो तो आप।

गूगल पे के कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकते हैं।

आपको ऊपर कांटेक्ट नंबर दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके Call 🤙 कर ले।

वीडियो देखें – 

अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ते समय कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह Video देख लीजिए आपको पता चल जाएगा।

ऊपर आपको वीडियो देखें बटन पर क्लिक करना है और यह वीडियो YouTube पर ओपन हो जाएगा।

इसे भी पढ़े – 

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आज आप स गए होंगे कि Google Pay में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button