WhatsApp Status Photo में गाना कैसे लगाएं ?
Introduction –
WhatsApp Status Music Add – Friends, in this post you will get to learn how to add music on WhatsApp status photo ( WhatsApp Status Photo में गाना कैसे लगाएं ) .
दोस्तों क्या आप भी अपने फोन में WhatsApp पर यूज करते हैं अगर आप WhatsApp पर यूज करते हैं तो अपने WhatsApp Status पर फोटो जरूर लगाते हैं
अगर आप फोटो लगाते हैं तो आपके मन में यह प्रश्न आता होगा कि फोटो पर गाना कैसे जोड़े।
तो फिर इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि WhatsApp Stutus के फोटो पर गाना कैसे जोड़ा जाता है।
इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ Steps Follow करने होगे जो मैंने आपको नीचे बताए हैं।
WhatsApp Status में गाना कैसे जोड़े
WhatsApp Status में गाना कैसे जोड़े इसके लिए बहुत सारे तरीके हैं जिनका आप यूज कर सकते हैं।
क्योंकि हम सभी जानते हैं अगर हम WhatsApp पर कोई भी फोटो लगाते हैं तो उस पर हमें गाना जोड़ने का कोई भी विकल्प है नहीं मिलता है।
क्योंकि अभी तक WhatsApp के अंदर कोई भी ऐसा सेटिंग नहीं दिया गया है।
WhatsApp Status फोटो पर गाना Add करने का तरीका
WhatsApp स्टेटस पर गाना Add करने का बहुत आसान तरीका है।
1. Facebook
2. Instagram
3. App Download करके
ययह कुछ जिनका यूज़ करके अपने WhatsApp Status फोटो पर गाना लगा सकते हैं।
फोटो पर गाना कैसे लगाएं।
1. Facebook
दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि अगर आप Facebook चलाते हैं तो फेसबुक से अपनी फोटो पर गाना लगा सकते हैं।
इसके लिए हम सभी लोग जानते हैं कि Facebook पर जब Story लगाते हैं तो स्टोरी लगाते समय अपनी फोटो पर गाना जोड़ने का विकल्प मिल जाता है।
तो जिस फोटो पर गाना लगाना चाहते हैं उसे Facebook Story में अपलोड करें और वहां गाना जोड़ें।
फिर आप अपनी फेसबुक की स्टोरी के अपने गैलरी में डाउनलोड करें और वह अपने WhatsApp Status पर शेयर करें।
तो इस तरह अपनी फोटो पर गाना लगाकर WhatsApp Status पर डाल सकते हैं।
फोटो पर गाना कैसे जोड़े।
2. Instagram
दोस्तों अभी अभी मैंने आपको बताया था कि अगर आप फेसबुक चलाते हैं तो फेसबुक से जोड़ सकते हैं।
उसी प्रकार अगर आप Instagram चलाते हैं तो यहां पर भी अपना Story लगाएं उसमें गाना जोड़ें और गैलरी में डाउनलोड करके WhatsApp Status पर शेयर कर दें।
फोटो पर गाना लगाने वाला App
3. App Download करके
दोस्तों अब हम आपको बताएंगे अगर आप Facebook , Instagram नहीं चलाते हैं तो आपको अपने फोन में एक छोटा सा App Download करना होगा।
इस App का Download Link नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
1. App को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें।
2. अब यहां जो भी परमिशन मांगे उसे Allow करें।
3. अब आपको इसका होमपेज दिखाई देगा यहां (+) Icon होगा उस पर क्लिक करें।
4. अब आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे लेकिन आपको पहला विकल्प पर क्लिक करना है।
5. अब आप यहां अपना फोटो जोड़े गैलरी से।
6. फिर आप ध्यान से नीचे देखेंगे तो आपको एक Music Button मिलेगा उस पर क्लिक करके गाना अपना जोड़ लें।
7. यहां गाना अपने गैलरी से भी Add कर सकते हैं।
8. अब आपको ऊपर एक Save Button दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
9. अब आपके सामने Video Save करने का Quality दिखाई देगा Select करें 720p।
10. अब आपको यहां एक Button दिखाई देगा Video Export उस पर क्लिक करें।
बस इतना करते ही आपका फोटो वाला वीडियो आपके गैलरी में चला जाएगा जिसमें आपने गाना जोड़ा है।
अब आप इसे आसानी से अपने WhatsApp के Status पर लगा सकते हैं।
तो इस तरह आप अपने WhatsApp के Status फोटो पर गाना जोड़ सकते हैं।
WhatsApp Stutus Photo में गाना कैसे लगाएं
वीडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
- फोटो पर गाना कैसे लगाएं / फोटो में गाना जोड़े ?
- Facebook का पासवर्ड कैसे बदलें ?
- गाड़ी की RC में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ?
- किसी भी गाड़ी की RC डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से ?
- WhatsApp Plus Update Letest Version
- बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें ?
- Notification Bar मैं अपना फोटो कैसे लगाएं ?
- Screen Off करके वीडियो रिकॉर्ड कैसे करें ?
- Aadhar Card डाउनलोड कैसे करें ? नया तारीका
- YouTube Video Home होम स्क्रीन पर कैसे चलाएं?
निष्कर्स –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप से गए होंगे कि WhatsApp Stutus Photo में गाना कैसे लगाएं।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए। ( WhatsApp Status Photo में )
धन्यवाद।
Follow Me – Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, YouTube,.. it’s